लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में PM मोदी ने पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका कोभी संदेश दिया. अमेरिका का नाम भले ही ना लिया गया हो, लेकिन इशारा साफ था. अमेरिकीराष्ट्रपति ट्रंप का नाम लिए बिना PM मोदी ने डॉलर में लेन-देन को लेकर अमेरिका परनिशाना साधा. क्या कहा उन्होंने? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.