The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dog singing listening to arijit singh song dil ka dariya song video viral

अरिजीत सिंह के सैड सॉन्ग पर गाने लगती है फीमेल डॉग, लोग बोले- 'लगता अभी ब्रेकअप हुआ है'

पेट डॉग का नाम कोको है और वो 'दिल दरिया बह ही गया' गाने पर गुनगुना रही है.

Advertisement
arijit singh songs dog singing
वीडियो में कोको अरिजीत के गाने सुन रहा है लेकिन सिर्फ एक गाना गाने की कोशिश कर रहा है. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)
pic
मनीषा शर्मा
11 अक्तूबर 2023 (Updated: 11 अक्तूबर 2023, 09:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरिजीत सिंह के गाने ( Arijit Singh Songs) किसे पसंद नहीं है. सभी लोग सुनते हैं. गाते भी हैं. लेकिन क्या सिर्फ इंसान ही अरिजीत सिंह के फ़ैन हैं? ऐसा नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक पेट डॉग कैसे अरिजीत सिंह के गाने सुनकर खुद भी गाने लगती है. कहा गया कि इस फीमेल डॉग का वीडियो अरिजीत सिंह के पास भी पहुंच गया है.

वीडियो को @a_lostgirl_journey नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में जो पेट डॉग है उसका नाम कोको है. वीडियो में आप देख सकते हैं, जैसे ही ‘दिल का दरिया बह ही गया’ गाना बजता है, वैसे ही कोको का गाना चालू हो जाता है. मतलब कोको गाने लगती है. वूवूह-वूवूह करके. वो बिल्कुल भी रुकती नहीं है.

कमाल की बात ये है कि वीडियो में अरिजीत सिंह के और भी गाने बजते हैं, लेकिन कोको उनको नहीं गाती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 

"अरिजीत सिंह के फ़ैन कोको को उन तक पहुंचने में मदद करें."

वीडियो को अभी तक 28 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. शिवम चनाना (टी-सीरीज़ से जुड़े हैं) नाम के यूजर ने लिखा,

“यह गाना उन तक (अरिजीत सिंह) पहुंच गया है! उन्हें यह पसंद है! जैसे हम सबको पसंद है."


एक यूजर ने लिखा,

“इस दिल का दरिया कहां बह गया.”

तुषार नाम के यूजर ने कोको के लिए लिखा,

“शायद उसे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए हैं.”

सैम नाम के यूजर ने लिखा, 

“लगता है अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है.”

एक यूजर ने कोको के पिछले जन्म की बात करते हुए लिखा,  

“लगता है भाई पिछले जन्म में बहुत तगड़ा वाला आशिक था.”

एक यूजर ने लिखा,

“लगता है इसका दिल टूटा हुआ है.”

प्रियन नाम के एक यूजर ने लिखा,

“उसको उसकी प्रीति की याद आ गई.”

वीडियो देख कई लोगों ने ये भी लिखा कि सब एक ही दुख से गुजर रहे हैं. क्या है वो दुख. वो दुख दिल का दुख है. या ऐसे कहें कि टूटे हुए दिल का दुख. इसलिए हम सभी को एक दूसरे का मज़ाक ना बनाकर साथ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: यूपी के अस्पताल में कुत्ता खा गया मरीज का खाना, वायरल वीडियो के बाद CMO ने क्या कहा?

Advertisement