दिल्ली में मंदिर की रेलिंग तोड़ने पहुंचा प्रशासन, लोगों ने बवाल कर दिया, पैरामिलिट्री तैनात
मंडावली मंदिर की जिस रेलिंग को प्रशासन अवैध बता रहा है, उसे लेकर लोगों का क्या कहना है?

दिल्ली में एक मंदिर के बाहर अवैध निर्माण को लेकर आम लोग और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. मामला पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने शनि मंदिर का है. गुरुवार, 22 जून को मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को प्रशासन तोड़ने पहुंचा. इसका लोगों ने जबरदस्त विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच इसे लेकर झड़प भी हो गई. लोगों की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनाती की गई है. रेलिंग के आगे बैठे कई लोगों को पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने उठाकर मंदिर से दूर कर दिया है.
प्रशासन का क्या कहना है?आजतक से जुड़े अमरजीत की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंडावली के शनि मंदिर में जब प्रशासन अपनी कार्रवाई करने के लिए पहुंचा, तब मंदिर में महिलाएं भजन गा रही थीं. पहले इन महिलाओं ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया और जय श्रीराम के नारे लगाए. देखते ही देखते वहां और भी लोग इकठ्ठा हो गए. फिर जमकर कार्रवाई का विरोध किया गया. मौके पर पूर्वी दिल्ली के डीएम भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रशासन यहां सिर्फ रेलिंग हटाने आया है और इसे हटाने का काम जारी है. प्रशासन का साफ़ कहना है कि मंदिर नही तोडा जाएगा, सिर्फ रेलिंग हटा कर फुटपाथ क्लियर किया जाएगा, जिससे राहगीरों को आने जाने में आसानी हो.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि शनि मंदिर यहां सालों से है, अभी तक किसी ने नहीं कहा कि यहां अवैध निर्माण हुआ है. लेकिन, अब प्रशासन रेलिंग को अवैध बताकर इसे हटाने आ गया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन रेलिंग हटाने का काम कर रहा है और लोग नारेबाजी कर रहे हैं.
सबकुछ LG करवा रहे हैं: AAPउधर, इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंदिर के अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, 'मंडावली के साथ-साथ 10 और मंदिर तोड़े जाने का आदेश एलजी और केंद्र सरकार ने दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया है. एलजी ख़ुद को दिल्ली का राजा और शहंशाह समझने लगे हैं. वो अब लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खेल रहे हैं.'
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली की झुग्गी में बुलडोजर चलने के बाद किताबें ढूंढ रही लड़की ने क्या बताया?