The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Boy sexually assaulted a...

दिल्ली: दूसरी शादी के बाद पिता शेल्टर होम में छोड़ गए, नाबालिग के साथ साथी लड़के ने किया रेप!

शेल्टर होम के वॉशरूम में की हरकत, दिल्ली पुलिस ने आरोपी लड़के को अरेस्ट किया

Advertisement
delhi minor boy rape shelter home police dcw
नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप शेल्टर होम में ही रहने वाले एक अन्य लड़के पर लगा है | प्रतीकात्मक फोटो: ट्विटर/आजतक
pic
अभय शर्मा
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 10:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के एक प्राइवेट शेल्टर होम से एक नाबालिग लड़के का कथित तौर पर रेप किया गया. ये घटना तब हुई जब वो वाशरूम में था. नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप शेल्टर होम में ही रहने वाले एक अन्य लड़के पर लगा है, जो खुद भी नाबालिग बताया जा रहा है. इस मामले का पता तब चला जब दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया और कहा कि उसे इस मामले को लेकर एक शिकायत मिली है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी लड़के को अरेस्ट कर लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक DCW से जुड़े अधिकारियों ने बताया,

'हमें शनिवार (2 सितंबर) रात 8 बजे हेल्पलाइन पर एक नाबालिग लड़के के यौन उत्पीड़न के संबंध में एक कॉल आई. पता चला कि लड़के ने कुछ साल पहले अपनी मां को खो दिया था और फिर उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. पिता ने लड़के को शेल्टर होम में छोड़ दिया था. लड़के का आरोप है कि बुधवार (30 अगस्त) को जब वो शाम को वॉशरूम गया तो एक उससे बड़े लड़के ने उसका यौन शोषण किया. उसका आरोप है कि उसने इसकी शिकायत शेल्टर होम के मैनेजर से की, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.'

दिल्ली पुलिस ने अबतक क्या कार्रवाई की?

DCW ने इसके बाद मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया. और मामले की एफआईआर दर्ज करने को कहा. पुलिस अधिकारियों ने रविवार (3 सितंबर) को बताया कि उन्होंने शिकायत का संज्ञान लिया है और अप्राकृतिक यौन संबंध और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

“आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं. पीड़ित की काउंसलिंग चल रही है. हम शेल्टर होम के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रहे हैं."

उधर, DCW ने पुलिस से ये जानकारी भी मांगी है कि क्या पहले कभी भी इस शेल्टर होम में किसी के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई है और अगर हुई तो उसपर क्या कार्रवाई की गई. आयोग ने अपने नोटिस में दिल्ली पुलिस को 6 सितंबर तक जवाब देने को कहा है.

ये भी पढ़ें:- G20 समिट से पहले दिल्ली में जगह-जगह लंगूर के कटआउट क्यों लगाए गए?

वीडियो: दिल्ली स्कूल टीचर ने बच्चे से कहीं आपत्तिजनक बातें, घरवालों ने की शिकायत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement