दिल्ली (Delhi) में G-20 समिट (G20 Summit) होने वाली है. सब चकाचक लगे इसके लिएजबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं. फूल, लाइट, फव्वारे लग रहे हैं. इस बीच कहीं-कहींपर लंगूरों के कट आउट भी नजर आए. ये देखने में काफी रीयल लगते हैं. इन्हें बंदरोंको डराने के लिए लगाया गया है. साथ में कुछ लोग भी तैनात किए गए हैं जो लंगूरों कीआवाज निकालेंगे. देखें वीडियो.