दिल्ली में 85 साल की महिला के साथ रेप किया, ब्लेड से होंठ काटे, 28 साल का आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि महिला को जान से मारने की कोशिश भी की गई.

दिल्ली में एक 28 साल के युवक पर 85 साल की महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने ब्लेड से बुजुर्ग महिला के होंठ काट दिए. दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना नेताजी सुभाष प्लेस इलाके की है.
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सितंबर की सुबह करीब 4 बजे महिला अपने घर में सो रही थी. तभी आकाश नाम का युवक उनके घर में घुस गया. आरोप है कि उसने बुजुर्ग महिला का यौन उत्पीड़न किया. आकाश ने कथित तौर पर महिला से मारपीट की. उनके चेहरे पर घूसा मारा और महिला का गला घोंट कर मारने की भी कोशिश की. जानकारी के अनुसार, महिला के प्राइवेट पार्ट्स और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें-
- दिल्ली: एयर होस्टेस से घर में घुसकर रेप, लड़की ने ऐसे पकड़वाया आरोपी को
- दिल्ली: अधिकारी पर दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप का आरोप, प्रेग्नेंट हुई तो बीवी ने कराया अबॉर्शन!
- अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर किया छात्रा से रेप, दिल्ली पुलिस ने एक स्कैच से रेपिस्ट को ढूंढ निकाला!
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल एक सितंबर की दोपहर महिला से मिलने पहुंचीं. मालिवाल ने ट्वीट कर बताया,
"85 साल की अम्मा से अभी उनके घर पे मिली. आज सुबह एक आदमी ने उनके घर में घुसके उनका यौन उत्पीड़न किया. अम्मा के आंसू नहीं रुक रहे थे. हमारा सिस्टम बिलकुल फेल है. कोई सुरक्षित नहीं है. आज ये अम्मा हैं, कल आप, मैं कोई भी हो सकता है. बेशर्मी की सारी हदें पार!"
इससे पहले स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर 5 सितंबर तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने लिखा,
"शकुरपुर में सुबह 4 बजे 85 साल की अम्मा के साथ उनकी झुग्गी में घुसकर रेप किया. उनसे मिलके घाव देखके रूह काँप गई. 8 महीने की बच्ची या 85 साल की अम्मा, सब हैवानियत के शिकार हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर गिरफ़्तारी की माँग रखी है!"
स्वाति मालिवाल ने एक और ट्वीट में बताया कि बुजुर्ग महिला को बहुत चोट आई हैं. उनके पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं. आरोपी ने ब्लेड से उनके होंठ काट दिए, वे बहुत दर्द में हैं.
वीडियो: दिल्ली रेप केस में केजरीवाल सरकार vs BJP की राजनीति जारी, मां ने सीधा मैसेज दे दिया