The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi 28 year old man raped a ...

दिल्ली में 85 साल की महिला के साथ रेप किया, ब्लेड से होंठ काटे, 28 साल का आरोपी गिरफ्तार

आरोप है कि महिला को जान से मारने की कोशिश भी की गई.

Advertisement
A 28 year old man raped a 85 year old woman, cuts her lips with blade in Delhi.
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रज्ञा
2 सितंबर 2023 (Updated: 2 सितंबर 2023, 02:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एक 28 साल के युवक पर 85 साल की महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने ब्लेड से बुजुर्ग महिला के होंठ काट दिए. दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना नेताजी सुभाष प्लेस इलाके की है.

समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सितंबर की सुबह करीब 4 बजे महिला अपने घर में सो रही थी. तभी आकाश नाम का युवक उनके घर में घुस गया. आरोप है कि उसने बुजुर्ग महिला का यौन उत्पीड़न किया. आकाश ने कथित तौर पर महिला से मारपीट की. उनके चेहरे पर घूसा मारा और महिला का गला घोंट कर मारने की भी कोशिश की. जानकारी के अनुसार, महिला के प्राइवेट पार्ट्स और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं.

ये भी पढ़ें- 

  1. दिल्ली: एयर होस्टेस से घर में घुसकर रेप, लड़की ने ऐसे पकड़वाया आरोपी को
  2. दिल्ली: अधिकारी पर दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप का आरोप, प्रेग्नेंट हुई तो बीवी ने कराया अबॉर्शन!
  3. अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर किया छात्रा से रेप, दिल्ली पुलिस ने एक स्कैच से रेपिस्ट को ढूंढ निकाला!
महिला से मिलने पहुंचीं स्वाति मालिवाल

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल एक सितंबर की दोपहर महिला से मिलने पहुंचीं. मालिवाल ने ट्वीट कर बताया,

"85 साल की अम्मा से अभी उनके घर पे मिली. आज सुबह एक आदमी ने उनके घर में घुसके उनका यौन उत्पीड़न किया. अम्मा के आंसू नहीं रुक रहे थे. हमारा सिस्टम बिलकुल फेल है. कोई सुरक्षित नहीं है. आज ये अम्मा हैं, कल आप, मैं कोई भी हो सकता है. बेशर्मी की सारी हदें पार!"

इससे पहले स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर 5 सितंबर तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने लिखा,

"शकुरपुर में सुबह 4 बजे 85 साल की अम्मा के साथ उनकी झुग्गी में घुसकर रेप किया. उनसे मिलके घाव देखके रूह काँप गई. 8 महीने की बच्ची या 85 साल की अम्मा, सब हैवानियत के शिकार हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर गिरफ़्तारी की माँग रखी है!"

स्वाति मालिवाल ने एक और ट्वीट में बताया कि बुजुर्ग महिला को बहुत चोट आई हैं. उनके पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं. आरोपी ने ब्लेड से उनके होंठ काट दिए, वे बहुत दर्द में हैं.

 

वीडियो: दिल्ली रेप केस में केजरीवाल सरकार vs BJP की राजनीति जारी, मां ने सीधा मैसेज दे दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement