The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi: Accused of raping South Campus student arrested, police solve case help of sketch

अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर किया छात्रा से रेप, दिल्ली पुलिस ने एक स्कैच से रेपिस्ट को ढूंढ निकाला!

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महज एक स्कैच से आरोपी को कैसे ढूंढ निकाला?

Advertisement
delhi student rape accused arrest by sketch
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने 5 दिनों के अंदर आरोपी को खोज निकाला | फोटो: आजतक/पीटीआई
pic
अभय शर्मा
13 जुलाई 2023 (Updated: 13 जुलाई 2023, 09:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की एक स्टूडेंट से हुए रेप के आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी को स्कैच की मदद से पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि सोलंकी (33) के रूप में हुई है. जो दिल्ली के ही सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.    

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 7 जुलाई की है. राजधानी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित साउथ कैम्पस की 23 साल की स्टूडेंट देर शाम अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में बैठी हुई थी. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तभी बाइक सवार आरोपी रवि सोलंकी वहां आया. उसने अपने मोबाइल से कार के साइड मिरर में दिख रही लड़की और उसके बॉयफ्रेंड के कुछ फोटो क्लिक किए. और वीडियो भी रिकॉर्ड किए.

पीछा करते हुए लड़की के घर पहुंच गया?

कुछ देर बाद पीड़ित छात्रा का बॉयफ्रेंड अपनी कार लेकर निकलता है, आरोपी अपनी बाइक से दोनों का पीछा करता है. थोड़ी दूर जाने के बाद बॉयफ्रेंड कार से छात्रा को उसके अपार्टमेंट के बाहर ड्रॉप करके निकल जाता है. पीछे-पीछे आरोपी रवि सोलंकी भी वहां पहुंचता है और अपार्टमेंट के बाहर रुक जाता है. इसके बाद वो मौका पाकर लड़की का पीछा करता है.

पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट के बाहर सीढ़ियों पर रवि पीड़िता को अकेला पाकर पकड़ लेता है. खुद को पुलिस वाला बताता है और उसे धमकाता है. वो मोबाइल में रिकॉर्ड की गई छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड की वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता है. इसके बाद वो अपार्टमेंट के बाहर सीढ़ियों पर रेप की वारदात को अंजाम देता है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि सोलंकी कुछ देर बाद मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पीड़िता के परिजनों और बॉयफ्रेंड ने प्रशांत विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर IPC की धारा 376, 354D के तहत मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगाले. साथ ही पुलिस ने पीड़िता की मदद से आरोपी का स्कैच भी तैयार करवाया. आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, जिसके अधिकारियों ने 5 दिनों के अंदर आरोपी को खोज निकाला.

वीडियो: 36 बच्चों का रेप, गला दबाकर हत्या, लेकिन दिल्ली कोर्ट ने ये कहते हुए सीरियल किलर को फांसी नहीं दी

Advertisement