The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • congress local leader accused of raping air hostess mehrauli delhi

दिल्ली: एयर होस्टेस से घर में घुसकर रेप, लड़की ने ऐसे पकड़वाया आरोपी को

पीड़िता ने किराए पर घर ढूंढने में मदद करने वाले पर लगाया आरोप. आरोपी कांग्रेस का स्थानीय नेता है.

Advertisement
air hostess rape case delhi mehrauli harjeet yadav
सांकेतिक फोटो. (आजतक)
pic
ज्योति जोशी
27 सितंबर 2022 (Updated: 27 सितंबर 2022, 04:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के महरौली में एक एयर होस्टेस ने रेप (Mehrauli Air Hostess Rape Case) का आरोप लगाया है. आरोप है कि बीते 25 सितंबर की रात को आरोपी ने कथित तौर पर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और ओरल सेक्स किया. आरोप है कि विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई. रेप का आरोपी दिल्ली की एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है. पुलिस ने 34 साल की एयर होस्टेस की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना महरौली के फ्रीडम फाइटर एनक्लेव की है. यहां पीड़िता एक किराए के घर में रहती है और एक जानी मानी एयर लाइंस में एयर होस्टेस का काम करती है. वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली है. शिकायत के मुताबिक, पीड़िता अपने लिए किराए का मकान तलाश रही थी और करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मुलाकात 39 साल के हरजीत यादव से हुई थी.

पीड़िता ने बताया कि हरजीत ने घर ढूंढने में उसकी मदद करने बात कही और घर को लेकर दोनो के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. शिकायत के मुताबिक, 25 सितंबर की रात को आरोपी हरजीत कथित तौर पर नशे की हालत में पीड़िता के घर पहुंचा और पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया.

आरोपी को कमरे में बंद किया

पीड़िता किसी तरह घर से भाग गई और आरोपी को कमरे में ही बंद कर दिया. पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचनी दी गई. महरौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पीड़िता के घर से गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है. 

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया,

25 सितंबर को महरौली पुलिस स्टेशन में रेप से जुड़े मामले में एक पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता और आरोपी को थाने ले जाया गया. पीड़िता ने कहा कि वो पिछले डेढ़ महीने से आरोपी के संपर्क में है. हरजीत यादव निवासी खानपुर शराब के नशे में उसके फ्लैट पर गया, जहां उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और ओरल सेक्स भी किया. पीड़िता ने आरोपी को कमरे में बंद कर दिया और 112 पर कॉल किया. IPC धारा 376, 323, 509 और 377 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

खबर के मुताबिक आरोपी हरजीत यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हरजीत यादव कांग्रेस से स्थानीय नेता (ब्लॉक प्रेसिडेंट) है. 

देखें वीडियो- कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बीच अशोक गहलोत के साथ राहुल गांधी दिल्ली क्यों नहीं आए?

Advertisement