आंखें खोलिए, 4 जी सिम के नाम पर आपके साथ फ्रॉड हो सकता है!
लोगों के बैंक अकाउंट से करोड़ों चोरी हो चुके हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
डिजिटल इंडिया एक अच्छा आइडिया है. क्योंकि इससे फ्रॉड घटता है. कोई मुंह-जबानी आपसे पैसे लेकर आपको गोली नहीं दे सकता. हर चीज का रिकॉर्ड रहता है. लेकिन फ्रॉडियों से बचना उतना आसान नहीं है जितना लगता है. खासकर जब उनके साथ बैंक वाले खड़े हों.
फ्रॉड का सबसे नया तरीका है लोगों का फ़ोन 3 जी से 4 जी में अपडेट करने के बहाने पैसे लूटना और ये सब RBI की UPI ऐप से हो रहा है. UPI यानी यूनाइटेड पेमेंट इंटरफ़ेस ऐप को पिछले साल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने लॉन्च की थी. और RBI इसकी देखरेख करता है. UPI सरकारी पेटीएम की तरह है. इससे आप कैश ट्रांसफर कर सकते हैं.
UPI से कुछ बैंक जुड़े हुए हैं. अगर इनमें से किसी बैंक में आपका खाता है तो इस ऐप को डाउनलोड कर आप हर तरह के पेमेंट कर सकते हैं.
अब सुनो फ्रॉडिए कर क्या रहे हैं
1. UPI से उसके यूजर का फ़ोन नंबर, पैन डिटेल, बैंक अकाउंट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, सब जुड़ा होता है. यूजर जब UPI डाउनलोड करता है, ये सब डिटेल भरता है. 2. बैंक में फ्रॉडियों से मिले हुए कर्मचारी यूजर के सभी डिटेल जमा कर लेते हैं. उनका स्क्रीनशॉट लेकर फ्रॉडियों को भेज देते हैं. 3. फ्रॉडिए नेटवर्क कंपनी के नाम से यूजर को SMS करता है. कहता है मुफ्त में अपना सिम 4जी कर लें. यूज़र जैसे ही जवाबी SMS में हामी भरता है, फ्रॉडिया जाकर दुकान से एक नया सिम ले लेता है. 4. नया 4 जी सिम पुराने नंबर पर ही मिल जाता है. इसे एक्टिवेट करने या खरीदने के लिए न ही पैसे लगते हैं, न डॉक्यूमेंट. 5. नया सिम लेकर फ्रॉडिया पेटीएम या भीम ऐप डाउनलोड करता है. बैंक से मिले सभी डिटेल उसमें भरकर पैसे निकाल लेता है. 6. चूंकि हर तरह के पिन और पासवर्ड रीसेट के लिए OTP यूजर के नंबर पर आता है, फ्रॉडिए को आसानी से नया पिन मिल जाता है. 7. यूजर का अकाउंट जितना तगड़ा हो, उसमें जितनी ज्यादा रकम हो, फ्रॉडिए उसी हिसाब से बैंक कर्मचारी को पैसे देते हैं.इस फाइनेंशियल इयर में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से लगभग 25 करोड़ रूपये गायब हुए हैं. UPI ऐप के सहारे. पुलिस को अभी मालूम नहीं है कि ये छुटपुट लोग हैं या एक बड़ा रैकेट चल रहा है. टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन की जानकारी रखने वाले फ्रॉडिए के लिए ये सब बाएं हाथ का खेल है. जियो के आने के बाद पूरा देश 4 जी हो रखा है. इसी मौसम में दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी लोगों को 4 जी सिम लेने के लिए कह रही हैं. जिसमें फ्रॉड का चांस बढ़ जाता है. देखना, तेज इंटरनेट पाने में चक्कर में कहीं लुट न जाओ.