महाराष्ट्र: प्रिया सिंह पर 'गाड़ी चढ़ाने' वाला अधिकारी का बेटा गिरफ्तार, दोस्त और ड्राइवर भी अंदर
आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ के पिता महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. नाम है, अनिल गायकवाड़.

26 साल की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में मुख्य आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसके साथ बाकी दो आरोपी रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को भी गिरफ्तार किया गया है. रोमिल अश्वजीत का दोस्त है और सागर उसका ड्राइवर. ठाणे पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी लैंड रोवर डिफेंडर को जब्त कर लिया है. केस की जांच SIT कर रही है.
प्रिया सिंह के आरोपों के आधार पर अश्वजीत गायकवाड़ और बाकी दो लोगों के खिलाफ IPC की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 279 (तेज गाड़ी चलाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें, आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ के पिता महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गायकवाड़ हैं. आरोप है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया को थप्पड़ मारा, गला दबाकर मारने की कोशिश की और फिर अपने ड्राइवर से कहकर उस पर गाड़ी चढ़ा दी. प्रिया का ये भी आरोप है कि अश्वजीत पहले से शादीशुदा था और ये बात उसने प्रिया से छिपाकर रखी.
17 दिसंबर को प्रिया सिंह ने मीडिया से कहा,
कल रात कुछ पुलिसकर्मी आए. वो मुझसे किसी चीज पर साइन करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैंने मना कर दिया. क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था. ना ही मेरे परिवार से कोई था. वो मुझ पर दबाव डाल रहे थे. मुझे बस न्याय चाहिए.
इधर, अश्वजीत ने शुरुआती जांच में पुलिस को बताया है कि प्रिया सिर्फ उसकी दोस्त थी. दावा किया कि सारे आरोप झूठे हैं. आरोपी का कहना है कि घटना सिर्फ एक एक्सीडेंट है. अश्वजीत ने आरोप लगाया कि ये कुछ और नहीं बल्कि “पैसे ऐंठने” का एक तरीका है. उसने कहा- मैंने पहले भी उसे पैसे दिए हैं, जिसके रिकॉर्ड मेरे पास हैं. अश्वजीत के परिवार ने भी सारे आरोपों को खारिज किया. कहा कि प्रिया चलती गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रही थी और तभी वो घायल हो गईं. आरोप लगाया है कि घटना के वक्त प्रिया नशे की हालत में थीं, गाली-गलौज और मारपीट करने लगी थीं.
परिवार ने दावा किया कि पुलिस ने CCTV चेक किया है जिसमें घटना के वक्त अश्वजीत कहीं नहीं दिख रहा है. आरोप लगाया कि महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर घटना का जो ब्योरा दिया है और जो FIR दर्ज कराई है, वो दोनों पूरी तरह से अलग हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: किसानों को कुचलने वाली गाड़ी से भागे आदमी ने मंत्री के बेटे पर क्या बताया?