The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • parliament security intruder sagar sharma posted on instagram before the incident

संसद में घुसपैठ करने से पहले सागर शर्मा ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा था?

संसद में घुसपैठ (Sansad Security Breach) के 4 आरोपियों में से एक है सागर. घटना से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. उसका ये पोस्ट अब चर्चा में है.

Advertisement
parliament security intruder sagar sharma posted on instagram before the incident
सागर शर्मा मैसूर लोक सभा सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर संसद में घुसा था. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
13 दिसंबर 2023 (Published: 11:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सागर और मनोरंजन नाम के दो शख्स सदन में घुस आए (Parliament security breach). सागर ने अपने जूते से स्मोक कनस्तर निकाला और चैंबर में कलर स्मोक फैला दिया. सदन में मौजूद सांसदों ने उसे पकड़ा और पीटा भी.. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बीच सागर शर्मा का घटना से पहले का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. इसमें सागर ने लिखा है कि, ‘चाहे आप जीतें या हारें, प्रयास करना महत्वपूर्ण है.’

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर सागर ने घटना से पहले किए गए एक पोस्ट में लिखा था,

“जीते या हारें, पर कोशिश तो ज़रूरी है. अब देखना ये है कि सफ़र कितना हसीन होगा. उम्मीद है फ़िर मिलेंगे.”

इससे पहले सागर शर्मा के परिवार ने बताया था कि वो दो दिन पहले दिल्ली के लिए निकला था. उसने घर पर बताया था कि वो किसी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा है. हालांकि, परिवार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस सागर के परिवार से पूछताछ करने पहुंची थी. पुलिस ने बताया कि सागर का परिवार उन्नाव जिले का रहने वाला है. सभी फिलहाल लखनऊ में रहते हैं. सागर कुछ ही दिन पहले बेंगलुरु से लखनऊ वापस लौटा था.

(ये भी पढ़ें: सागर को पास दिलवाने वाले BJP सांसद ने क्या बताया?)

सागर के पिता कारपेंटर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सागर शर्मा मैसूर लोक सभा सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर संसद में घुसा था. उसके पिता का नाम शंकरलाल शर्मा है. सागर की मां ने बताया कि शंकरलाल कारपेंटर का काम करते हैं. परिवार में चार लोग हैं. सागर की एक बहन भी है. परिवार लखनऊ के आलमबाग में पिछले 15 साल से रह रहा है. सागर की मां ने बताया कि सागर बैट्री रिक्शा चलाता है. दो दिन पहले वो दिल्ली के लिए निकला था. मां के मुताबिक सागर ये बता कर घर से गया था कि किसी धरना प्रदर्शन में जा रहा है. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम सागर शर्मा के घर पूछताछ के लिए पहुंची है.

वीडियो: संसद के अंदर कब क्या हुआ, सांसदों की जुबानी समझिये पूरी कहानी

Advertisement