हाल में परेश रावल अपने एक बयान के कारण चर्चा में रहे. The Lallantop से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सालों पहले अपनी एक चोट से रिकवरी के लिए उन्होंने अपना पेशाब पी लिया था. परेश के इस बयान पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. इस ट्रोलिंग पर अब उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है. बकौल परेश, लोगों को इस बात से दिक्कत है कि उन्होंने अपना पेशाब खुद पी लिया. बाकी लोगों को नहीं दिया. क्या जवाब दिया परेश ने? देखिए वीडियो.