The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Brazilian actress Larissa Bonesi can be seen in Salman Khan next film

अक्षय और जॉन के साथ काम कर चुकी ये विदेशी एक्ट्रेस अब सलमान के साथ नजर आ सकती हैं

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो सरप्राइज देने वाली हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'देसी बॉयज' के गाने 'सुबह होने न दें' के एक सीन में जॉन और अक्षय के बीच लाल कपड़ों में नज़र आ रही महिला लैरिसा हैं. दूसरी तरफ सलमान खान के साथ लैरिसा.
pic
नेहा
14 फ़रवरी 2020 (Updated: 14 फ़रवरी 2020, 02:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म में विदेशी मूल की एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी के साथ नजर आ सकते हैं. लैरिसा ब्राजील की रहने वाली हैं. पेशे से मॉडल व एक्ट्रेस हैं. 2011 में आई फिल्म 'देसी बॉयज' से डेब्यू कर चुकी हैं. वो 'सुबह होने न दे' गाने में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ नजर आ चुकी हैं. उस गाने में सफेद कलर का गाउन पहने, जो लड़की दिख रही है, वो तो ब्रूना अबदुल्ला हैं. लेकिन ब्रूना के साथ उसी गाने में लाल रंग का कपड़ा पहने लैरिसा भी नज़र आती हैं.

लैरिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बताया कि वो सलमान खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर जुड़ने वाली हैं. उन्होंने सलमान के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,


'मैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान के साथ काम करने पर गर्व और खुशी महसूस कर रही हूं. मुझे उनके काम और उनके कैरेक्टर से बहुत-कुछ सीखने को मिला. मैं उनके काम से प्रभावित हूं. मैं अपने आप को खुशनसीब महसूस कर रही हूं.'

उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही सलमान खान के अपोजिट किसी फिल्म में नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो बतौर लीड एक्ट्रेस ये उनकी पहली फिल्म होगी. इससे पहले वो हिंदी फिल्मों में छोटे रोल और गाने में नजर आई हैं.

अक्षय-जॉन के साथ डेब्यू

लैरेसा के लिए बॉलीवुड नई जगह नहीं हैं, उन्होंने 'देसी बॉयज' (2011) और 'गो गोवा गॉन' (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो साउथ की 'नेक्स्ट एनी' और 'थिक्का' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. लैरिसा डांसर भी हैं. वो गुरू रंधावा के साथ 'सूरमा सूरमा' गाने में नजर आने वाली हैं, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाला है.



Video : तापसी पन्नू ने कहा 'थप्पड़' की स्टोरी 'कबीर सिंह' और संदीप का इंटरव्यू आने से पहले लिखी गई थी

Advertisement