The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Boss asked employee about holi...

नौकरी से निकालकर बॉस ने कहा- 'टेंशन में लग रहे, मैं तो घूमने जा रहा,' पूरा पोस्ट किलसा देगा

Reddit के इस Viral पोस्ट को 29 मार्च को शेयर किया गया था. इसमें यूजर ने बताया कि बॉस ने पहले उसे बताया कि वो अपने परिवार के साथ गर्मियों में दूसरे महाद्वीप जा रहा है.

Advertisement
reddit viral post
Reddit पर इस पोस्ट को @Little_Emergency_418 नाम के यूजर ने शेयर किया. (फ़ोटो/Unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
1 अप्रैल 2024 (Updated: 1 अप्रैल 2024, 05:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉस. दुनियाभर में काम करने वाले लोगों का दिमाग सुलगा देने वाला लफ्ज. लेकिन सामने आ जाए तो सिट्टी-पिट्टी गुल. बॉस को कूटना सब चाहते हैं, लेकिन हिम्मत किसी की नहीं होती. लेकिन क्या हो जब बॉस नौकरी से निकाल दे और बाद में इन्जॉयमेंट का पूछे. Reddit पर एक यूजर के साथ ऐसा हो गया. बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया और उसके बाद पूछा, "तुम छुट्टी पर क्यों नहीं जा रहे हो? तुम टेंशन में लग रहे हो."

Reddit पर इस पोस्ट को @Little_Emergency_418 नाम के यूजर ने शेयर किया. 29 मार्च को शेयर किए गए पोस्ट में लिखा था,

"कंपनी के मालिक ने मुझे काम से निकाल दिया. उसके बाद मुझसे बात की. मुझे बताया कि गर्मियों में वो अपने पार्टनर और बच्चों के साथ दूसरे महाद्वीप घूमने जा रहा है."

यूजर ने पोस्ट में आगे लिखा था कि बॉस ने बाद में उससे पूछा कि क्या वह भी कहीं घूमने जा रहा है? कर्मचारी ने जबाव दिया कि वो कहीं नहीं जा रहा. इतने में बॉस बोलता है,

“कैसे? आपको छुट्टी पर जाना चाहिए! आप मुझे टेंशन में लग रहे हैं! आपको कहीं जाना होगा और आराम करना होगा. बच्चों के साथ घूमना होगा.”

कर्मचारी ने आगे लिखा कि उसके पास एक हफ़्ते बाद नौकरी नहीं होगी. और उसे समझ नहीं आ रहा है कि बॉस बेवकूफ़ था या उसका मज़ाक उड़ा रहा था.

ये भी पढ़ें: बॉस ने सैलरी चेक पर लिख दिया 'चोर', लोगों ने कहा मानहानि का केस होना चाहिए 

खैर पोस्ट पर कई कॉमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा,

"आपको बॉस को बताना चाहिए था कि संभवतः आपको छुट्टियां बिताने के लिए पर्याप्त सैलरी नहीं मिलती है."

दूसरे यूजर ने लिखा,

"इन्हें ऐसा लगता है कि आपके बिल आपके माता-पिता भरते हैं."

तीसरे यूजर ने लिखा,

"मैंने उससे (बॉस) पूछता, "क्या तुम मूर्ख हो? तुमने अभी मुझे बताया था कि मुझे एक सप्ताह में नौकरी से निकाल दिया जाएगा. मुझे दूसरी नौकरी तलाशनी होगी."

क्या आपके साथ भी आपके बॉस ने ऐसा मिलता-जुलता मज़ाक किया है? अगर हां, तो हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: DMRC से लेकर नोएडा पुलिस तक इन लड़कियों की रील्स के पीछे, कटा हज़ारों का चालान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement