गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ शक्तिपीठ में 6 सितंबर को एक मालवाहक केबल कारअचानक गिर गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई. पंचमहल कलेक्टर ने मौतों की पुष्टि कीहै. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बनाया गया यह रोपवेकेबल के ज़रिए सामान ले जा रहा था. पूरी रिपोर्ट देखें.