महाराष्ट्र के पुणे के नाना पेठ इलाके में गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर एकचौंकाने वाला गैंगवार देखने को मिला. अज्ञात हमलावरों ने पूर्व NCP पार्षद वनराजअंडेकर की 2024 में हुई हत्या के आरोपी गणेश कोमकर के बेटे गोविंद कोमकर पर तीनगोलियां चलाईं. इस हमले से शहर में गैंगवार बढ़ने की आशंका फिर से बढ़ गई है. क्याहै पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.