The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bjp mla t raja singh arrested after alleged derogatory comment on prophet mohammad

BJP MLA टी राजा सिंह अरेस्ट हो गए, पैगंबर मोहम्मद पर घटिया बयान दिया था!

टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने पैगंबर पर कथित आपत्तिजनक बयान दिया था.

Advertisement
Telangana bjp mla t raja singh prophet mohammad comment
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह. (तस्वीरें- इंडिया टुडे/फेसबुक)
pic
दुष्यंत कुमार
23 अगस्त 2022 (Updated: 23 अगस्त 2022, 12:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना में बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार (T Raja Singh arrested) कर लिया गया है. उन पर पैगंबर हजरत मोहम्मद (Prophet Mohammad) के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने पैगंबर पर कथित आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी मामले में तेलंगाना में बीजेपी के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को करीमनगर में हिरासत में लिए जाने की खबर है.

T Raja Singh ने Prophet Mohammad पर क्या कहा?

पिछले हफ्ते चर्चित और विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हैदराबाद में एक शो किया था. टी राजा सिंह ने इसे लेकर धमकी दी थी. कहा था कि वो शो के सेट को आग लगा देंगे. ऐसे में टी राजा को घर में ही नजरबंद कर दिया गया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में टी राजा सिंह ने स्टैंडअप कॉमेडियन के खिलाफ 'कॉमेडी' के नाम से एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने फारूकी और उनकी मां के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था.

लेकिन फारूकी पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक मुसलमानों के सबसे बड़े पैगंबर हजरत मोहम्मद पर भी टिप्पणी कर गए. बताया गया कि ये टिप्पणी आपत्तिजनक थी. इसके बाद से ही तेलंगाना की सड़कों पर टी राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. हैदराबाद समेत कई इलाकों में उन्हें गिरफ्तार करने की मांग के साथ लोग पुलिस के पास पहुंच  गए थे. 

गिरफ्तारी से पहले टी राजा सिंह ने करीब साढ़े दस मिनट का वीडियो बनाया था. इसकी शुरुआत में वो कहते हैं,

"एक कॉमेडियन है, जो &%@% पता नहीं क्या-क्या बकता है. और पता नहीं चलता उस &%@% का फॉलोअर कौन हैं. किस धर्म के लोग हैं. ये इतनी थर्ड क्लास कॉमेडी करता है. वो बातों-बातों में भगवान रामचंद्र जी के ऊपर, सीता माता के ऊपर बात करता है. उन पर कॉमेडी करता है, उनको गाली देता है. ये फारूकी &%@%."

फारूकी को गालियां देने के बाद टी राजा सिंह उनकी मां के लिए भद्दी बातें बोलते हैं. वीडियो के एक हिस्से में वो कह रहे हैं,

"ये फारूकी डिस्टर्ब था. पता है क्यों? क्योंकि उसकी अम्मी को गुजरात में डिंगडिंग, क्या किया था समझ जाना. वो देखकर वो सदमा सहन नहीं कर सका... तो वो थर्ड क्लास कॉमेडी में हिंदुओं को टारगेट करता है. बीजेपी के बड़े अधिकारियों को टारगेट करता है."

इसके बाद टी राजा अपनी बात में पैगंबर को ले आते हैं. कहते हैं,

"ये फारूकी &%@% जब हमारे रामचंद्र जी के ऊपर, सीता मैया के ऊपर इतनी बड़ी गाली दे दी, तो मैं सोचा ये &%@% जिसको पूजता है, इसके जो आका हैं, ये गोल टोपी वालों के जो आका हैं, क्यों ना उनके बारे में सर्च करूं."

यहां से टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद की जिंदगी को लेकर काफी कुछ कहा जिस पर अब हंगामा मचा है. वीडियो में बीजेपी एमएलए ने पैगंबर के लिए वो बात भी दोहराई जिसे कहकर पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा विवादों में आ गई थीं. इसके अलावा राजा ने मुसलमानों पर ज्यादा बच्चे पैदा करने, हिंसा फैलाने, 'लव जिहाद' का आरोप लगाया. कहा कि अगर हिंदू ऐसा करने लग जाएं तो उनका क्या हाल होगा.

वीडियो में टी राजा ने हत्या के एक मामले का जिक्र किया. बोले,

“हाल में हमारे तेलंगाना में एक नागराजू नाम के लड़के ने तुम्हारी (मुस्लिम) बेटी से निकाह किया था. उसका गला काट के मार दिया. अरे वाह, तुम्हारी बहन, बहन, हमारी बहन, बहन नहीं. समझो, हम वो पुराने ख्याल वाले (हिंदू) नहीं हैं. जो मार खाने वाले हैं. हम छत्रपति शिवाजी महाराज को फॉलो करने वाले लोग हैं.”

वीडियो के अंत में टी राजा कहते हैं कि उन्होंने मजबूरी में ये वीडियो बनाया, क्योंकि फारूकी ने उनके भगवान को गाली दी, उन पर कॉमेडी की. इसलिए अब वो मुस्लिमों के 'आका' पर कॉमेडी कर रहे हैं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बाद में उन्होंने ये भी कहा,

"पूरे शहर में मेरे खिलाफ पुलिस कंप्लेंट्स की गई हैं. मेरे खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज हुई है. मैं पूछता हूं ये एफआईआर क्यों फाइल की गई है? किसलिए? क्या हमारे राम, राम नहीं हैं? क्या सीता हमारी सीता माता नहीं हैं? मैंने डीओ, कमिश्नर और इस 'फालतू' केटीआर (मतलब केटी रामाराव) से भी रिकेव्स्ट की थी कि इस कॉमेडियन को ना बुलाया जाए जो अश्लील भाषा में बात करता है. क्या उन्होंने उसे रोका?"

टी राजा ने आगे कहा,

"आज पूरे तेलंगाना के राम और सीता भक्त जीडीपी, कमिश्नर, केटीआर से पूछ रहे हैं कि क्या आप राम के खिलाफ बुरा बोलने वाले व्यक्ति को प्रोटेक्शन दोगे? वो भी ऐसी सुरक्षा जो पीएम को भी नहीं मिलेगी. आप जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं, बताइए."

इंडिया टुडे के मुताबिक टी राजा सिंह की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय़ के लोग हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के कार्यालय तक पहुंच गए थे. अब उनका आरोप है कि टी राजा सिंह ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, लिहाजा उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. तमाम हंगामे के बीच कुछ ही देर पहले उन्हें हैदराबाद में गिरफ्तार किए जाने की जानकारी आई.

पड़ताल: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद वायरल हुए वीडियो का सच

Advertisement