The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bijnor police arrested fake sub inspector who used to collect money in the name of providing job in department

बिजनौर में पकड़ा गया फर्जी दरोगा, दूसरों को दरोगा बनाने के नाम पर पैसे ठग रहा था!

पकड़े गए शख्स का नाम सेंटी कुमार है. सेंटी कुमार गांव में हमेशा पुलिस की वर्दी पहनकर आता था.

Advertisement
Bijnor fake police case
बिजनौर के एसपी (सिटी) और आरोपी नकली दरोगा. (फोटो: आज तक)
pic
धीरज मिश्रा
6 सितंबर 2022 (Updated: 6 सितंबर 2022, 08:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिजनौर पुलिस (Bijnor Police) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो वर्दी पहनकर खुद को दरोगा (Sub Inspector) बताता था और विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था. इस व्यक्ति का नाम सेंटी कुमार है, जो कि हल्दौर के शेरपुर कल्याण गांव का रहने वाला है. आजतक से जुड़े संजीव शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, SP (सिटी) डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि सेंटी कुमार पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करता था और नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को फर्जी जॉइनिंग पत्र भी देता था.

बीते 4 सितंबर को सेंटी कुमार विपिन कुमार नाम के एक व्यक्ति को नौकरी का फर्जी जॉइनिंग लेटर देने गांव आया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली और उन्होंने मौके पर ही आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक नकली दरोगा सेंटी कुमार ने पुलिस को बताया कि वो पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से पैसे लेता था और उनको फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दे देता था. आरोपी व्यक्ति ने बताया कि उसने जो वर्दी पहनी, वो बिजनौर के ही एक दुकान से खरीदी गई है. वर्दी के साथ-साथ उसपर लगने वाले स्टार भी दुकान से खरीदे थे.

गांव में वर्दी पहनकर घूमता था

सेंटी कुमार यही वर्दी पहनकर अपने गांव और आसपास के लोगों को बताता था कि वो पुलिस विभाग में भर्ती हो गया है और दरोगा बन गया है. आरोपी व्यक्ति अक्सर गांव में वर्दी पहनकर ही आता था और इस बार भी वो गांव में वर्दी पहनकर ही आया था कि तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

पुलिस ने विपिन कुमार की शिकायत पर नकली दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया है और पड़ताल के लिए पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही हैं कि सेंटी कुमार ने इससे पहले और कितने लोगों को फर्जी जॉइनिंग सर्टिफिकेट दिया है. बिजनौर के SP (सिटी) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा,

'थाना हल्दौर क्षेत्र के निवासी सेंटी कुमार की गिरफ्तारी की गई है. उसने फर्जी उप-निरीक्षक (दरोगा) की वर्दी पहनी हुई थी. वो पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर आम लोगों से धोखाधड़ी करके पैसे वसूलता था. फर्जी जॉइनिंग लेटर देता था. वो दो लोगों को जॉइनिंग लेटर देने आया था, जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.'

पुलिस का कहना है कि आरोपी व्यक्ति को कुछ समय पहले भी एक व्यक्ति को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 3 लाख 70 हजार रुपये वसूलने के आरोप में जेल भेजा गया था. उस समय भी सेंटी कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था.

वीडियो: UP में सरकारी स्कूल की सेब, आइसक्रीम और पनीर की सब्जी वाली वायरल थाली का सच

Advertisement