The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bihar govt to issue one crore new Ayushman Bharat cards within 30 days to eligible beneficiaries

बिहार में महीने भर में 1 करोड़ नए आयुष्मान भारत कार्ड बांटे जाएंगे, चुनाव नतीजे के 4 दिन बाद फैसला

Bihar में फिलहाल करीब 2.92 करोड़ लोग ABPM-JAY योजना का फायदा उठा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने ही राज्य में पात्र लाभार्थियों को 3,45,785 कार्ड जारी किए गए थे.

Advertisement
bihar govt to issue one crore new Ayushman Bharat cards within 30 days to eligible beneficiaries
एक करोड़ नए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्ड (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
8 जून 2024 (Updated: 8 जून 2024, 10:10 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार सरकार ने 7 जून को बड़ा फैसला लिया है. राज्य के लोगों के लिए एक करोड़ नए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए जाने वाले हैं (Bihar Govt Ayushman Bharat Card). वो भी एक महीने के अंदर. ये फैसला बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगल पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में पात्र लाभार्थियों को एक करोड़ नए आयुष्मान भारत कार्ड तेजी से जारी करने का निर्देश दिया है. फिलहाल राज्य में लगभग 2.92 करोड़ लोग ABPM-JAY योजना का फायदा उठा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने ही राज्य में पात्र लाभार्थियों को 3,45,785 कार्ड जारी किए गए थे.

ये कार्ड आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जाते हैं. योजना की शुरुआत सितंबर 2018 में की गई थी. इस साल जनवरी तक देशभर में 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बांटने का टारगेट पूरा किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 4.83 करोड़ लोगों के लिए कार्ड किए जा चुके हैं. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र है. योजना के तहत देश भर में कम आय वाले लोगों की देखभाल के लिए हर साल हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता है. इस योजना को केंद्र सरकार और राज्य दोनों से फंडिंग मिलती है. 

कैसे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनता है?

कार्ड बनाने का तरीका भी आसान है. आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉग इन करके HHD कोड कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान मित्र को देना होता है. बाकी की प्रक्रिया सर्विस सेंटर की तरफ से पूरी की जाएगी. गोल्डन कार्ड या ई-कार्ड के लिए आवेदकों को केवल 30 रुपये का भुगतान करना होता है. कार्ड से वो कैशलेस और पेपरलेस सुविधा के साथ अपना इलाज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार बननी तय है मगर, JDU-TDP के डिमांड की लिस्ट देखी है आपने?

अंतरिम बजट 2024 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के लिए 7,500 करोड़ रुपये की घोषणा की थी. साथ ही योजना के तहत हेल्थकेयर कवर सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए भी बढ़ा दिया गया. 

वीडियो: दिल्ली के CM केजरीवाल ने मोदी सरकार के आयुष्मान भारत योजना को 'सबसे बड़ा स्कैम' क्यों बताया?

Advertisement