बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं रेणु देवी. सोमवार 16 नवंबर को नीतीश कुमार के साथ दो उप मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली थी. इन्हीं में से एक हैं रेणु देवी. रेणु के डिप्टी सीएम बनते ही सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में रेणु के भाई एक दुकानदार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है. इसमें रेणु देवी के भाई पीनू केमिस्ट की दुकान पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर सवाल उठा रहे हैं. आपको पूरा मामला बताएंगे, लेकिन उससे पहले इन ट्वीट्स पर नजर डालिए-
https://twitter.com/JayHind76850257/status/1328650222281531392
https://twitter.com/1JigneshPatel/status/1328646594976071680
https://twitter.com/Taltos2020/status/1328642606406856705
https://twitter.com/SuriAminul/status/1328641690337308672
https://twitter.com/MohsinARafaqat/status/1328619547981729798
https://twitter.com/brij10237/status/1328618974183968768
https://twitter.com/darainshahidi/status/1328615879286743040
आखिर ये मामला क्या था?
अब आपको ये एक साल पुराना मामला बताते हैं. जून 2019 की बात है. रेणु देवी उस वक्त बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थीं. बिहार के बेतिया जिले में रहने वाले उनके भाई पीनू एक दवाई की दुकान पर गए थे. आरोप है कि दुकानदार उनको देखकर खड़ा नहीं हुआ. इसी पर पीनू को गुस्सा आ गया. पीनू ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया.
आरोप है कि मारपीट के बाद पीनू दुकानदार को अपनी फॉर्चूनर में बैठाकर अपने घर भी ले गया था. वहां भी मारपीट की गई. हिंदुस्तान अखबार में छपी एक खबर के मुताबिक, उस वक्त बेतिया के एसपी जयंत कांत ने मीडिया को बताया था कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. तब इस मामले में आरजेडी ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था.
https://twitter.com/rjdforindia/status/1136576682519777280
रेणु देवी ने क्या कहा था?
उस वक्त रेणु देवी ने साफ तौर पर कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, और ना ही भाई के घर उनका आना-जाना है. उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि पीनू से उनकी बातें तक नहीं होती हैं, उसके (पीनू के) घर से उनका कोई रिश्ता-नाता नहीं है.
रेणु देवी का बैकग्राउंड भी जान लीजिए
रेणु देवी अति पिछड़ा नोनिया समुदाय से आती हैं. रेणु साल 1989 में बीजेपी महिला मोर्चा की चंपारण क्षेत्र की अध्यक्ष चुनी गईं. 1990 में तिरहुत प्रमंडल में महिला मोर्चा का प्रभारी बनीं. 1991 में प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री पद तक पहुंचीं. 1993 में बिहार बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चुनी गईं. 1996 में फिर से यही जिम्मेदारी संभाली. 2014 में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. 2000 में बेतिया विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर जीतकर पहली बार विधायक चुनी गईं. 2005 में फिर विधानसभा पहुंचीं. 2013 से 2015 तक नीतीश सरकार में कला व संस्कृति मंत्री रहीं. 2015 में चुनाव हार गई थीं. लेकिन इस बार फिर से जीतकर डिप्टी सीएम बनी हैं.