The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bhartiya nyaya sanhita 2023 re...

मॉब लिंचिंग पर अब मौत की सजा, नई न्याय संहिता में क्या-क्या बदलाव हो गए?

मॉब लिंचिंग, आतंकवाद और महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों की सज़ा बढ़ गई है. कुछ प्रावधान जोड़े गए हैं, कुछ ख़त्म कर दिए गए.

Advertisement
amit shah ipc crpc
गृह मंत्रालय ने भारतीय न्याय संहिता (द्वितीय) पेश किया.
pic
सोम शेखर
13 दिसंबर 2023 (Updated: 1 जुलाई 2024, 12:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इसी साल के मॉनसून सत्र के आख़िरी दिन - 11 अगस्त को - गृह मंत्री अमित शाह ने आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव के लिए तीन नए विधेयक पेश किए थे. कहा था कि अंग्रेज़ों के पुराने क़ानूनों का उद्देश्य दंड देना था, न्याय देना नहीं. इसलिए बदलाव किए जा रहे हैं. ये भी बताया था कि वो ख़ुद इस प्रक्रिया में शामिल रहे हैं. 

अब बीते मंगलवार, 12 दिसंबर को गृह मंत्री ने लोकसभा में आपराधिक क़ानून विधेयकों के संशोधित वर्ज़न पेश किए हैं. इसमें मॉब लिंचिंग और हेट क्राइम के लिए न्यूनतम सज़ा बढ़ाने, आतंकवाद की परिभाषा का दायरा बढ़ाने, महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों से जुड़े मसलों पर नए प्रावधान हैं.

विस्तार से जानिए

मॉनसून सत्र में तीन बिल पेश किए गए थे-

1. भारतीय दंड संहिता, 1860 की जगह भारतीय न्याय संहिता, 2023.
2. दंड प्रक्रिया संहिता, 1898 की जगह भारतीय नागरिक संहिता, 2023.
3. इंडियन एविडेंस एक्ट, 1872 की जगह भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023.

तीनों ही क़ानूनों में धाराएं कम की गई थीं. कुछ धाराओं में बदलाव हुए, कुछ जोड़ी गईं, उससे ज़्यादा ख़त्म कर दी गईं. पेश किए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने विधेयक को संसदीय स्थायी समिति के पास भेज दिया. बीजेपी सांसद बृजलाल की सदारत वाली इस समिति के सुझावों को शामिल करने के बाद विधेयकों को 12 दिसंबर को लोकसभा में दोबारा पेश किया गया.

नए क़ानून में नया क्या है?

इंडियन एक्सप्रेस की अपूर्वा विश्वनाथ की रिपोर्ट के मुताबिक़, पहली बार मॉब लिंचिंग और हेट-क्राइम की एक अलग श्रेणी बनाई गई है. बहुत दिनों से सार्वजनिक चर्चाओं में ये बात आती थी कि भीड़ पर कोई क़ानून नहीं है. अब भारतीय न्याय संहिता में मॉब लिंचिंग को लेकर सज़ा भी है और पिछले ड्राफ़्ट के मुक़ाबले सज़ा बढ़ाई भी गई है. अगर पांच या पांच से ज़्यादा लोगों की भीड़ नस्ल, जाति, समुदाय या व्यक्तिगत विश्वास के आधार पर किसी की हत्या करती है, तो उसे मॉब लिंचिंग माना जाएगा. और इसकी सज़ा को आजीवन कारावास से लेकर मौत तक की सज़ा तक कर दिया गया है. पिछले ड्राफ़्ट में 7 साल की जेल से लेकर आजीवन कारावास का प्रावधान था. इस बार इसे हत्या की सज़ा के बराबर कर दिया गया है.

चूंकि भीड़ की हिंसा और हेट क्राइम अब एक अलग अपराध है, तो राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) भी इसे अलग से दर्ज करेगा.

ये भी पढ़ें - नए और पुराने कानून की परिभाषा में फर्क कितना है?

दूसरा बड़ा बदलाव है, आतंकवाद की परिभाषा. अब विदेश में भारत की सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचाना या नष्ट करना भी आतंकवाद के दायरे में आएगा. पहले ये केवल भारत के अंदर तक ही सीमित था.

स्क्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, देश की 'आर्थिक सुरक्षा' को ख़तरे में डालने के इरादे से किए गए काम आतंकवाद माने जाएंगे. मसलन, नक़ली नोट-सिक्के बनाना, उनकी तस्करी करना या कोई भी ऐसा काम जिससे भारत की मौद्रिक स्थिरता को नुक़सान पहुंचे.

फिर भारत सरकार, राज्य सरकारों या विदेशी सरकारों को कुछ भी करने या करने से रोकने के लिए किसी व्यक्ति को हिरासत में लेना या अगवा करना भी आतंकवाद की कैटगरी में जाएगा.

ये भी पढ़ें - 3 साल में 35,000 स्टूडेंट्स ने की सुसाइड, जातिगत भेदभाव का आंकड़ा कितना?

नए आपराधिक बिल में महिलाओं के ख़िलाफ़ हो रहे अपराधों से लड़ने के लिए दो और धाराएं जोड़ी गई हैं. पिछले वर्ज़न में धारा-85 में किसी महिला पर उसके पति या ससुराल वालों द्वारा क्रूरता करने पर तीन साल की जेल की सज़ा तय की गई थी. ताज़ा वर्ज़न में क्रूरता को परिभाषित करने के लिए धारा-86 जोड़ी गई है. इसमें एक महिला के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुक़सान पहुंचाने का अलग से ज़िक्र है.

दूसरा अहम बिंदू यौन उत्पीड़न से पीड़ित की पहचान उजागर करने से जुड़ा है. बिना अनुमति के पीड़ित की पहचान ज़ाहिर करने पर दो साल की जेल होगी.

ये भी पढ़ें - महिलाओं के खिलाफ और बढ़ा क्राइम: NCRB की रिपोर्ट

समिति ने अपने सुझावों में न्याय संहिता पर ही फ़ोकस किया है. लेकिन एकाध बदलाव नागरिक सुरक्षा संहिता - CrPC  की जगह आने वाला विधेयक - में किए हैं. कुछ अपराधों की सज़ा के विकल्प पेश किए हैं. जैसे छोटी-मोटी चोरी, मानहानि और सरकारी अधिकारी के काम में ख़लल डालने पर जेल नहीं होगी. बल्कि कुछ सामुदायिक सेवा करनी होगी. हालांकि, कौन सी सामुदायिक सेवा शामिल होगी, इसे बहुत साफ़-साफ़ नहीं बताया गया है.

इसी तरह, कई बदलाव जो बहुत साफ़ नहीं थे या अपरिभाषित छोड़ दिए गए थे, नए वर्ज़न में भी वैसे ही हैं.

गुरुवार, 14 दिसंबर को विधेयकों पर लोकसभा में चर्चा होगी. तब और जानकारी आएगी, स्थिति कुछ और साफ़ होगी. जब होगी, तब दी लल्लनटॉप आप तक पहुंचा देगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement