The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bang Baaja Baaraat fame Actres...

जिस लड़की के चॉकलेट खाने के अंदाज से आपको प्यार हो गया था, उसकी शादी हो गई है

डायरेक्टर आनंद तिवारी से.

Advertisement
Img The Lallantop
अंगीरा ने शादी की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं. (फोटो क्रेडिट- Angira Dhar Instagram)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
26 जून 2021 (Updated: 26 जून 2021, 08:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अंगीरा धर. बैंग बाजा बारात फ़ेम एक्ट्रेस. वो एक्ट्रेस, जो हेवेल्स के ऐड में चौकीदार के बेटे को अंधेरे में पढ़ता देख उसके लिए अपने आंगन की लाइट ऑन कर देती है. वो, जो डेरी मिल्क चॉकलेट ऐसे खाती है कि चॉकलेट छोड़ अंगीरा से ही प्यार हो जाये. अंगीरा का ब्याह हो गया है. डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ. दोनों की शादी 30 अप्रैल को ही हो गई थी. अब 25 जून को अंगीरा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज़ शेयर करके ये खुशी फैंस के साथ बांटी है. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा –
“30 अप्रैल 2021 को आनंद और मैंने परिवार, कुछ करीबी दोस्तों और ऊपर वाले की मौजूदगी में अपनी दोस्ती को शादी में बदल दिया. अब जैसे-जैसे हमारे इर्द-गिर्द ज़िंदगी अनलॉक हो रही है, हमने सोचा कि इस खुशी को भी आपके साथ अनलॉक किया जाए.”

View this post on Instagram

A post shared by Angira Dhar (@angira)


आनंद ‘लव पर स्क्वायर फीट’ में अंगीरा के डायरेक्टर रह चुके हैं. 2018 में आई इस फिल्म में उनके अपोज़िट विकी कौशल थे. इसके अलावा अंगीरा का कमांडो-3 में भी रोल था. तस्वीरें देखकर ही लग रहा है कि शादी काफी निजी और सादे तरीके से की गई है. और 30 अप्रैल के आस-पास तो यूं भी अधिकतर शहरों में सख़्त लॉकडाउन लगा हुआ था तो कार्यक्रमों में अधिक भीड़ जुटाने की इजाजत भी नहीं थी.
अंगीरा और आनंद को बधाई देने वालों में गजराव राव, कटरीना कैफ, अदा शर्मा शामिल रहे. इनके अलावा सोहा अली खान पटौदी ने लिखा -
"आप दोनों को बधाई. हमेशा खूब सारी खुशियां मिलें."
लक्ष्य कोचर ने लिखा -
"आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं. बधाई. ज़िंदगी में खुशियां रहें."
गुलशन देवैया ने लिखा कि दोनों लव बर्ड्स को बधाई. इनके अलावा नेहा धूपिया, सुमित व्यास, मानवी गागरू, गौहर खान ने भी दोनों को बधाई दी.
कुछ ही दिनों में बॉलीवुड से आई ये दूसरी गुड न्यूज़ है. हाल ही में 4 जून को एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी शादी की थी. उनकी सादी और खूबसूरत पहाड़ी कल्चर वेडिंग की काफी चर्चा भी रही थी. यामी ने डायरेक्टर, राइटर आदित्य धर से शादी की है. ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को आदित्य ने ही डायरेक्ट किया था. इस बात की जानकारी देते हुए यामी ने कहा था कि बहुत ही इंटिमेट सेरेमनी हुई, केवल परिवार के ही लोग मौजूद थे. यामी की सिंपल, खूबसूरत तस्वीरें काफी चर्चा में भी रही थीं. दरअसल, इन सबमें यामी काफी सिंपल दिख रही थीं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement