प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया ब्रिटेन यात्रा के दौरान की एक प्रभावशालीतस्वीर वायरल हो गई है. प्रधानमंत्री के पीछे इंस्पेक्टर अदासो कपेसा मजबूती सेखड़ी हैं, जो भारत की सबसे विशिष्ट सुरक्षा इकाई, प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षासमूह (एसपीजी) में तैनात होने वाली पहली महिला हैं. सुरक्षा दल में उनके शामिल होनेने इतिहास रच दिया। पहली बार, एक भारतीय महिला अधिकारी को प्रधानमंत्री के सुरक्षादल का एक सक्रिय हिस्सा देखा गया . एक ऐसा क्षेत्र जो लंबे समय से पुरुषों के पासथा. उनके शांत और आत्मविश्वासी व्यवहार ने पूरे देश में व्यापक प्रशंसा और ध्यानआकर्षित किया है. क्या है उनकी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.