The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Bihar, after killing a friend for rupees 500, men took out victims eyes with a knife

बिहार में पांच सौ रूपए के लिए दोस्त की हत्या, फिर चाकू से आंख निकाल ली

मृतक मनोज की हत्या उसके ही चार दोस्तों ने मिलकर की. उन्होंने मनोज को पार्टी करने के बहाने घर बुलाया था. गला दबाकर हत्या की और फिर चाकू से आंख निकाल ली. कत्ल करने के बाद आरोपी शव को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए.

Advertisement
In Bihar, after killing a friend worth Rs 500, he took out his eyes with a knife.
तस्वीर में दाईं तरफ दिख रहे व्यक्ति मृतक के भाई हैं. इनका कहना है कि मेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी गई.
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 जनवरी 2024 (Updated: 12 जनवरी 2024, 02:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) का आरा जिला. जहां महज 500 सौ रुपए के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. हत्या उसके ही चार दोस्तों ने मिलकर की. उन्होंने मृतक को पार्टी करने के बहाने घर बुलाया था. गला दबाकर हत्या की और फिर चाकू से आंख निकाल ली. कत्ल करने के बाद आरोपी शव को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मनोज सिंह है. उम्र 20 साल. हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आरोप गांव के ही लोगों पर है.

इंडिया टुडे से जुड़े सोनू कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव का रहने वाला है. मृतक के पिता की भी मृत्यु हो चुकी है. मनोज दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था.

मृतक के बड़ा भाई राधा सिंह ने बताया कि,

“कल शाम को मेरे छोटे भाई मनोज सिंह को गांव के ही चार दोस्त घर से पार्टी मनाने के बहाने बुलाकर ले गए. जब देर रात तक वो घर नहीं आया, तो हम लोगों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. हम लोगों ने उन दोस्तों से भी अपने भाई के बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. आज सुबह हमें गांव के लोगों ने जानकारी दी कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है. उसके शव को गांव के पास संवरी पुल के समीप खेत में फेंक दिया गया है. मेरा भाई मजदूरी का काम करता था और गांव के ही ओकील महतो के लड़के अजय महतो के पास उसका 500 सौ रुपए मजदूरी का बकाया था. जिसको लेकर वो रुपए की मांग कर रहा था. इसी विवाद में उसके दोस्तों ने उसे पार्टी मनाने के बहाने पहले घर से बुलाया और उसकी निर्मम हत्या कर दी है.”

घटना पर पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना की छानबीन कर रहे मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि

 “जानकारी मिली कि बारा बसंतपुर गांव के पास एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि युवक की हत्या गला दबाकर किसी धारदार हथियार से आंख ली गई है. प्रथम दृष्टया पता चला है कि हत्या का कारण 500 रुपए मजदूरी मांगने का विवाद है. फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.”

ये भी पढ़ें- बेटे का 'मर्डर' करने वाली सूचना सेठ का क्यों हुआ था तलाक, पति पर क्या आरोप लगाए थे?

वीडियो: दिव्या पाहुजा मर्डर केस की पूरी कहानी, अश्लील फोटो के बदले ब्लैकमेल करने का आरोप

Advertisement