The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Assam woman kills husband and ...

अफेयर के चलते की पति और सास की हत्या, फ्रिज में रखे लाश के टुकड़े

दूसरे राज्य से बरामद किए गए हैं टुकड़े.

Advertisement
Guwahati Police Commissioner Diganta Barah
आरोपी महिला (फाइल फोटो: सोशल मीडिया) और गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बाराह (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
20 फ़रवरी 2023 (Updated: 21 फ़रवरी 2023, 08:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम (Assam) में एक महिला ने अपने पति और सास के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लगातार पुलिस अधिकारियों से मिलती रही. शिकायत करती रही कि पति और सास की गुमशुदगी के केस में कोई प्रोग्रेस नहीं हो रही है. अब सामने आया है कि महिला के पति और सास की हत्या हो चुकी है. आरोप उसी महिला पर है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने खुद अपने पति और सास की हत्या करने की बात कबूली है.

हत्या के बाद लाश के टुकड़े किए

मामला पिछले साल का है. असम के नूनमाटी इलाके का. आरोपी महिला का नाम वंदना कलिता है. शुरुआती में जांच में बता चला है कि वंदना का किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी. आरोप है कि इस वजह से वंदना ने पति अमरेंद्र डे और सास शंकरी डे की हत्या कर दी.

गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बाराह मीडिया से बातचीत में जानकारी दी,

महिला ने खुद कबूल किया कि उसने दो लोगों के साथ मिलकर अपने पति और सास की हत्या की. फिर दोनों लाश के टुकड़े कर मेघालय में ठिकाने लगा दिया. सास की हत्या पिछले साल 26 जुलाई की शाम की गई थी. अगले दिन उनकी लाश को मेघालय में ठिकाने लगाया. पति की हत्या को पिछले साल 17 अगस्त की शाम को अंजाम दिया था. अगले दिन लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपी महिला ने शव के टुकड़े कर फ्रिज में भी रखे थे. हालांकि, पुलिस की ओर से दिए गए बयान में इसका जिक्र नहीं किया गया है.

‘पुलिस को गुमराह करने की कोशिश’

पुलिस के मुताबिक मृतक मां और बेटे दोनों अलग-अलग घरों में रहते थे. पुलिस ने बताया कि सास और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. लेकिन इसके बाद मृतक मां-बेटे के एक अन्य रिश्तेदार ने नवंबर में एक और रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उनके किडनैपिंग की आशंका जताई थी.

जब दोनों शिकायतों की साथ में जांच की गई, तब पुलिस को मामले में कुछ गड़बड़ी लगी. फिर पुलिस ने लगातार पूछताछ शुरू की. इस दौरान महिला ने खुद दो लोगों के साथ मिलकर पति और सास के हत्या की बात कबूल की.

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब दोनों मृतकों के शरीर के सभी हिस्से तलाश रही है.

वीडियो: असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने क्या बड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement