The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arunachal Pradesh CM Pema Khan...

पेमा खांडू तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ

BJP को Arunachal Pradesh में 10 सीटों पर निर्विरोध जीत मिली है. Pema Khandu की असली राजनीतिक यात्रा पिता Dorjee Khandu की मौत के बाद शुरू हुई थी.

Advertisement
Pema Khandu Arunachal Pradesh
पेमा खांडू तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. (तस्वीर साभार: PTI)
pic
रवि सुमन
13 जून 2024 (Published: 02:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BJP नेता पेमा खांडू (Pema Khandu Oath) ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली है. वहीं चाउना मीन (Chowna Mein) ने राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. साथ ही 10 अन्य विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित किया गया था. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा शामिल हुए.

शपथ लेने वाले मंत्रियों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पीडी सोना, BJP के प्रदेश अध्यक्ष बियुराम वाहगे, पूर्व सीएम दिवंगत कलिखो पुल की पत्नी दासंगलू पुल का नाम शामिल है. इनके अलावा ओजिंग तासिंग, केंटो जिनी, बालो राजा, मामा नटुंग, पासंग दोरजी सोना, गेब्रियल डेनवांग वांगसू, वांगकी लोवांग और न्यातो दुकाम ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है. खांडू कैबिनेट में दासंगलू पुल अकेली महिला मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में आठ नए चेहरे हैं. विभागों का बंटवारा भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में BJP की बंपर जीत, दो तिहाई से भी ज़्यादा सीटें अपने नाम की

कौन हैं पेमा खांडू?

चीन की सीमा से सटे तवांग जिले में एक गांव है- ग्यांगखर. मूल रूप से पेमा खांडू यहीं के हैं. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं. वैसे तो उन्होंने 2005 में ही राजनीति शुरू कर दी थी लेकिन असली शुरुआत हुई उनके पिता की मौत के बाद. दोरजी खांडू 2007 में मुख्यमंत्री बने. 2011 में एक हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी मौत हो गई. इसी साल पेमा खांडू अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र मुक्तों से उपचुनाव लड़े और निर्विरोध चुन लिए गए. इस बार भी उनको इस सीट से निर्विरोध चुना गया है.

साल 2014 में राज्य में नबाम तुकी के नेतृत्व वाली सरकार में उनको शहरी विकास मंत्रालय का जिम्मा दिया गया. इसके बाद जुलाई 2015 में वो मुख्यमंत्री बने. खांंडू तब 37 साल की उम्र में सबसे युवा मुख्यमंत्री बने थे. पेमा खांडू की फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे खेलों में दिलचस्पी है. 

राज्य में BJP को मिली जीत

लोकसभा चुनाव 2024 के साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव भी हुआ था. राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. भाजपा को 46 सीटों पर जीत मिली है. राज्य में चुनाव होने से पहले ही 10 सीटों पर BJP को निर्विरोध जीत मिली थी. नेशनल पीपल्स पार्टी को 5, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) को 3, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को 2 और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत मिली. इसके अलावा 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है.

इसके बाद 12 जून को 44 साल के पेमा खांडू को राज्य में फिर से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. फिर राज्यपाल केटी परनायक ने सरकार बनाने के लिए उनको आमंत्रित किया था.

वीडियो: मिजोरम में रेमल चक्रवात का कहर. अब अरुणाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड में दिखेगा असर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement