The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arunachal Pradesh Assembly Election Result BJP wins

अरुणाचल प्रदेश में BJP की बंपर जीत, दो तिहाई से भी ज़्यादा सीटें अपने नाम की

Arunachal Pradesh में BJP ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.

Advertisement
Arunachal Pradesh result
बीजेपी को पिछली बार से ज्याद बड़ा बहुमत मिला है. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
2 जून 2024 (Published: 03:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरुणाचल प्रदेश में BJP ने विधानसभा चुनाव 2 तिहाई से भी ज़्यादा के बहुमत से जीत लिया है. BJP को अरुणाचल में 60 सीटों में से 46 सीटें मिली हैं.  BJP ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को 2 सीटों पर जीत मिली है. 

चुनावों में BJP की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu) और उपमुख्यमंत्री चौना मेन (Deputy CM Chowna Mein) समेत 60 में से 10 सीटें BJP ने निर्विरोध जीत लीं. दूसरी तरफ राज्य में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.

अरुणाचल प्रदेश में 82.95 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. राज्य की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 133 उम्मीदवारों के लिए डाले गए. करीब 24 केंद्रों पर वोटों की गिनती की गई. 2019 में अरुणाचल में भाजपा ने 42 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.

जानकार बताते हैं कि इस जीत की पटकथा तब ही लिखी जाने लगी थी, जब चुनाव से ठीक पहले दूसरे दलों के विधायकों ने BJP में शामिल होना शुरू कर दिया था. चुनाव से पहले 55 विधायक BJP के पक्ष में आ गए. कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उसके विधायक दल के नेता लोम्बो तायेंग मार्च में BJP में शामिल हो गए. 

ये भी पढें - Poll of Polls में NDA को कितनी सीटें?

अप्रैल 2019 में हुए पिछले चुनाव में भाजपा सत्ता में आई और पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने. सीएम खांडू ने अपने परिवार के गढ़ मुक्तो से निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. सत्तारूढ़ दल ने 2019 के चुनावों में दोनों लोकसभा सीटें और 41 विधानसभा क्षेत्र जीते थे. विधानसभा चुनाव में जेडी (यू) ने सात विधानसभा सीटें जीती थीं, NPP ने पांच, कांग्रेस ने चार और PPA ने एक, दो निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

 

वीडियो: क्या छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल्स पलट सकता है? भूपेश बघेल या रमन सिंह?

Advertisement