The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Army jawan alleges wife stripped half-naked and beaten by men in Tamil Nadu

'मैं कश्मीर में तैनात हूं, पत्नी को कपड़े उतारकर पीटा गया', जवान के वीडियो पर पुलिस ने क्या कहा?

तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी किया है.

Advertisement
Army jawan alleges wife stripped half-naked beaten in Tamil Nadu
जवान का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. (बायीं ओर सांकेतिक तस्वीर: आजतक और दायीं ओर वीडियो का स्क्रीनशॉट: ट्विटर/@NTR_NationFirst)
pic
सुरभि गुप्ता
11 जून 2023 (Updated: 11 जून 2023, 07:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेना के एक जवान ने आरोप लगाया है कि तमिलनाडु में उनकी पत्नी का यौन उत्पीड़न हुआ है. जवान के मुताबिक उनकी पत्नी को 'अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा' गया. जवान का वीडियो एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन ने ट्विटर पर डाला है. इसमें एक जवान को घटना बताते हुए और आखिर में हाथ जोड़कर विनती करते देखा जा सकता है.

'मेरी पत्नी को कई लोगों ने पीटा'

वीडियो में जवान ने अपना नाम बताते हुए कहा कि वो सेना में हवलदार हैं. जवान ने कहा कि वो तमिलनाडु के एक गांव के रहने वाले हैं और इस समय कश्मीर में तैनात हैं. इंडिया टुडे की शिल्पा नायर और प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में सेना के जवान ने कहा,

"मेरी पत्नी एक जगह लीज पर दुकान चलाती हैं. मेरी पत्नी को कई आदमियों ने पीटा और दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. मैंने SP को याचिका दी है और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. DGP साहब, कृपया मदद करें. उन्होंने मेरे परिवार पर चाकू से हमला किया और धमकी दी. मेरी पत्नी को अर्धनग्न कर दिया गया और बेरहमी से पीटा."

तमिलनाडु BJP के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट किया,

“कश्मीर में हमारे देश की बहादुरी से सेवा कर रहे हवलदार और उनकी पत्नी से टेलीफोन पर बातचीत हुई. (जवान की पत्नी से बात कर) मुझे शर्म महसूस हुई कि हमारी तमिल धरती पर उनके साथ ऐसा हुआ!”

हालांकि, स्थानीय पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दिए गए अपने बयान में जवान की पत्नी पर हमला होने की बात नहीं कही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि घटना को ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ पेश किया गया.

मामले में पुलिस ने क्या बताया है?

पुलिस ने कहा कि रेणुगंबल मंदिर से जुड़ी जमीन पर बनी एक दुकान जवान के ससुर को एक व्यक्ति ने पांच साल के लिए 9.5 लाख रुपये में पट्टे पर दी थी. उस व्यक्ति के मरने के बाद, उनका बेटा दुकान वापस चाहता था. वह पैसे वापस करने को तैयार था और 10 फरवरी को एक समझौता हुआ था.

पुलिस के मुताबिक दुकान देने वाले व्यक्ति के बेटे का कहना है कि जवान के ससुर ने पैसे लेने और दुकान छोड़ने से इनकार कर दिया. 10 जून को, जब वो जवान के ससुर के बेटों को पैसे देने के लिए दुकान पर गया, उन लोगों ने कथित तौर पर उस पर हमला कर दिया.

पुलिस का कहना है कि इस बीच दो पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. इस दौरान दुकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया गया. जवान की पत्नी और पत्नी की मां दुकान में ही थीं, लेकिन भीड़ ने उन पर हमला नहीं किया था. 

इंडिया टुडे के प्रमोद माधव से बातचीत में अस्पताल में भर्ती जवान की पत्नी ने कहा,

“जब मैंने अपनी दुकान खोली, तब करीब 40 आदमी आए और मुझ पर हमला कर दिया. उन लोगों ने मेरे सीने पर वार किया और मेरा मंगलसूत्र खींच लिया.”

तमिलनाडु पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की डिटेल में जांच की जा रही है.

वीडियो: 'हमारे वर्कर ने CSK को IPL जिताया... ', किसने सोचा था तमिलनाडु BJP अध्यक्ष ऐसा भी बोल देंगे

Advertisement