The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Amritpal Singh should flee to ...

'अमृतपाल सरेंडर ना करे, पाकिस्तान चला जाए', सांसद के बयान पर मचा बवाल

पंजाब के सांसद का बयान सुन सरकार नाराज हो जाएगी!

Advertisement
Simranjit Singh Mann on Amritpal Singh
सिमरनजीत सिंह मान पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं (फोटो- ट्विटर/ इंडिया टुडे)
pic
साकेत आनंद
31 मार्च 2023 (Updated: 31 मार्च 2023, 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 दिन से फरार अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है. इस बीच पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा है कि अमृतपाल को पाकिस्तान भाग जाना चाहिए. मान का कहना है कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए. मान का ये बयान तब आया है, जब एक दिन पहले अमृतपाल ने वीडियो जारी कर कहा था कि वो उनमें से नहीं है जो देश छोड़कर भाग जाएगा. सिमरनजीत सिंह मान शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष भी हैं.

सिमरनजीत मान एक स्थानीय चैनल 'रोजाना स्पोक्समैन' से बातचीत के दौरान खुलकर अमृतपाल के समर्थन में दिखे. रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि अमृतपाल को सरेंडर कर देना चाहिए. इस पर सिमरनजीत ने कहा, 

"नहीं, उसे सरेंडर नहीं करना चाहिए. उसे रावी नदी पार करनी चाहिए. उसे नेपाल जाने की क्या जरूरत है, उसे पड़ोसी देश पाकिस्तान जाना चाहिए. हम (खालिस्तान समर्थक सिख) पहले नहीं गए, 1984 के बाद!"

सिमरनजीत का ये कॉमेंट 1984 में हुई उन घटनाओं पर था, जिसमें सिख विरोधी दंगे हुए और रैडिकल सिखों ने खालिस्तान की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का आदेश देकर जरनैल सिंह भिंडरावाले और दूसरे खालिस्तानी आतंकियों को मारने का आदेश दिया था. इसी के बाद इंदिरा गांधी के सिख बॉडीगार्ड ने उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद सिख विरोधी दंगे हुए थे.

मान की छवि खालिस्तान समर्थक की रही है. उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में 1984 में भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था. हरमंदिर साहिब पर हुई सैन्य कार्रवाई और सिख विरोधी दंगों के समय सिमरनजीत मान बॉम्बे में CISF के ग्रुप कमांडेंट थे. इस्तीफा देने के बाद उन्हें भी हिरासत में लिया गया था.

सिख इतिहास से सब जायज- मान

रिपोर्टर ने जब सिमरनजीत मान से पूछा कि क्या ये जायज है. इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल, जब उसकी जान खतरे में है और सरकार हम पर जुल्म कर रही है तो सिख इतिहास के हिसाब से ये सारा कुछ जायज है. मान का कहना है कि सरेंडर करना सिखों के लिए बेइज्जती की बात है. सिख सरेंडर नहीं करते हैं. हिजरत (देश त्याग) करनी पड़ती है.

पंजाब पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल की तलाश में है. इस बीच कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए, जिसमें दावा किया गया है कि अमृतपाल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में देखा गया. पूरे 11 दिन बाद 29 मार्च को उसका एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में उसने सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि पुलिस उसका बाल भी बांका नहीं कर सकती है. फिर एक दिन बाद ही, 30 मार्च को उसका एक और वीडियो आया. इस वीडियो में उसने कहा कि वो बागी है, जिसे जो करना है कर ले, वो हुकूमत से नहीं डरता. लेकिन उसने कहा कि वो जल्द ही दुनिया के सामने आएगा.

वीडियो: अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर की कहानी, आतंकी संगठन के लिए पैसे जुटाने के आरोप लगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement