The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ajmer IPS Sushil Bishnoi and I...

होटल में गुंडों की तरह मारपीट करने वाले IAS-IPS कौन हैं, एक पर रेप का आरोप लगा था!

IAS-IPS पर आरोप है कि जब होटल के मालिक ने पुलिस से शिकायत की तो IPS ने दोबारा जाकर स्टाफ की पिटाई की. घटना में एक IPS-IAS अफसर और कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement
Ajmer IPS Sushil Bishnoi and IAS Girdhar suspended accused of thrashing hotel staff
मारपीट के आरोपी IPS सुशील बिश्नोई और IAS गिरधर (फोटो: आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
14 जून 2023 (Updated: 14 जून 2023, 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अजमेर (Ajmer) के होटल में मारपीट के आरोपी एक IAS और IPS को सस्पेंड कर दिया गया है. IPS का नाम है सुशील कुमार बिश्नोई और IAS हैं गिरधर बेनीवाल. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें अधिकारी मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. ये तो हो गई घटना, पर ये IAS-IPS हैं कौन, अब ये जानते हैं.

आजतक से जुड़े संवाददाता चंद्रशेखर शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक सुशील कुमार बिश्नोई साल 2019 बैच के IPS अधिकारी हैं. बीकानेर के रहने वाले हैं. आईपीएस बनने से पहले उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कृषि वैज्ञानिक थे. 2015 में पहली बार UPSC का एग्जाम दिया मगर नहीं हुआ. 2016 में भी यही हुआ. 2017 में हालांकि वो इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे पर सेलेक्शन ना हो सका. 2018 में उनका सेलेक्शन हुआ और वो IPS बने. 

सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA) में ट्रेनिंग के बाद सुशील कुमार ने अलवर जिले में अपना प्रोबेशन पूरा किया. जिसके बाद उन्हें अजमेर में ही एडिशनल एसपी के पद का कार्यभार दिया गया था. 11 जून को सुशील को अलवर से गंगापुर सिटी ट्रांसफर किया गया था. जहां वो प्रभारी अधिकारी के पद पर तैनात थे. सुशील पर 2019 में उनकी मंगेतर रेप का आरोप भी लगा चुकी हैं. 

IAS गिरधर की कहानी

घटना में सस्पेंड दूसरे अधिकारी IAS गिरधर बेनीवाल हैं. वे भी साल 2019 बैच के पासआउट हैं. रहने वाले नागौर के खींवसर के हैं. 2018 में 61वीं रैंक लाकर उन्होंने UPSC निकाला था, IAS बने थे. इससे पहले उनका 2016 में आरएएस में भी सेलेक्शन हुआ था. 413वीं रैंक आई थी. गिरधर ने ट्रेनिंग के बाद प्रोबेशन टोंक जिले में पूरा किया था. इसके बाद उनकी नियुक्ति अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) में आयुक्त के तौर पर की गई. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक IAS गिरधर को 27 दिन पहले ही इस पद पर नियुक्ति दी गई थी.

किस मामले में सस्पेंड किए गए?

11-12 जून की दरमियानी रात करीब तीन बजे IPS सुशील बिश्नोई गेगल थाना क्षेत्र के मकराना होटल गए थे. वो सिविल कपड़ों में होटल के अंदर दाखिल हुए. होटल के कर्मचारी से वॉशरूम का रास्ता पूछा और अंदर चले गए. वहां किसी कर्मचारी ने उन्हें वॉशरूम के लिए बाहर का रास्ता बता दिया. रिपोर्ट के मुताबिक अपने साथ हुए इस व्यवहार से IPS गुस्सा हो गए. उन्होंने कर्मचारी के साथ मारपीट की. आरोप है कि होटल में तोड़फोड़ भी की.

मारपीट की घटना के बाद होटल मालिक ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. गेगल थाना पुलिस होटल पहुंची तो पता चला कि आरोपी एक IPS अफसर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये भी आरोप लगे हैं कि IPS सुशील बिश्नोई दोबारा अपने दोस्तों के साथ होटल पहुंचे और होटल स्टाफ के साथ मारपीट की. इस बार तो पुलिसकर्मियों ने भी कथित तौर पर उनका साथ दिया. होटल स्टाफ को डंडों से मारने के आरोप भी लगे हैं.

दूसरी बार हुई मारपीट के बाद पुलिस को फिर से सूचित किया गया. आरोप है कि गेगल थाना के SHO सुनील कुमार बेड़ा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर IPS को बचाने की कोशिश की. जिसके बाद मामले में IAS अधिकारी गिरधर की भूमिका भी सामने आई. गिरधर अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) के आयुक्त के तौर पर तैनात हैं. बताया गया कि 11 जून को IPS सुशील बिश्नोई के ट्रांसफर की फेयरवेल पार्टी रखी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी उसी होटल में रखी गई थी.

CCTV आने के बाद कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना का CCTV फुटेज 13 जून को सामने आया. जिसके बाद आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. घटना के बाद अजमेर SP चुनाराम जाट ने गेगल थाने के SI रूपाराम, कॉन्स्टेबल गौतम और मुकेश यादव को भी सस्पेंड कर दिया. राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच ADG विजिलेंस को सौंपी है.

खबर ये भी है कि होटल राजपूत समाज के प्रतिष्ठित शख्स का है. इस कारण इलाके का राजपूत समाज भड़का हुआ है. आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. घटना को लेकर समुदाय के लोगों ने RTDC (Rajasthan Tourism Development Corporation) के चेयरमेन धर्मेंद्र राठौर से भी मुलाकात की. धर्मेंद्र राठौर ने उनसे इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही है.

वीडियो: फ्री इलाज, फ्री बिजली, OPS... बीजेपी के साथ-साथ राजस्थान साधने की कोशिश में अशोक गहलोत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement