The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • AI kishore kumar kaun tujhe so...

AI ने किशोर कुमार की आवाज में गाया गाना, लोग झूम पड़े, VIDEO वायरल

ये Instagram यूजर AI का इस्तेमाल पुराने सिंगर्स की आवाज से नए गाने बनाने में कर रहे हैं. मोहम्मद रफी, किशोर कुमार से लेकर लता जी के गाने भी यूजर ने क्रिएट किए हैं. हाल ही उनका बनाया किशोर दा की आवाज में 'कौन तुझे' गाना वायरल हो गया.

Advertisement
AI kishore kumar kaun tujhe
इस वायरल वीडियो को अब तक 45 लाख व्यूज मिले हैं. (फाइल फोटो)
pic
राजविक्रम
16 फ़रवरी 2024 (Published: 08:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2016 में आई थी फिल्म 'M.S. Dhoni: The Untold Story' जिसमें एक गाना था 'कौन तुझे.' ये गाना हाल ही में फिर वायरल हो रहा है. लेकिन इसकी वजह कोई रील नहीं, बल्कि हमारा नया दोस्त AI और दिल टूटे प्रेमियों के मसीहा किशोर कुमार (Kishore Kumar) हैं. दरअसल, हाल ही में AI से बनाया हुआ( AI generated) 'कौन तुझे' गाना वायरल हो गया. लेकिन मजेदार बात एक और है. गाना इतना बवाल था कि एक मशहूर सिंगर-कंपोजर जोड़ा भी खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाया. बाकी दर्शकों का रिएक्शन आप नीचे चिपके मीम से समझ सकते हैं.

कुछ दिन पहले '4thwhitedigital' नाम के Instagram यूजर ने अपने अकाउंट से ये वीडियो डाला. कुछ ही दिनों में वीडियो के 45 लाख व्यूज हो गए. वीडियो सिंगर-कंपोजर जोड़ी अरमान मलिक और अमाल मलिक तक भी जा पहुंचा. किशोर दा की आवाज में गाना सुनकर वो भी खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाए. सबूत नीचे लगे हैं, खुद चेक करें. 

ये भी पढ़ें- जब किशोर कुमार ने केस करने वाले डायरेक्टर की नाक में दम कर दिया

 

सिंगर भाइयों ने तो इस वीडियो पर प्यार बरसाया ही, बाकी यूजर्स भी खुद को रोक नहीं पाए. दूसरे शब्दों में कहें तो दर्शक दीवाने हो उठे. एक यूजर ने कॉमेंट छापा कि AI का जन्म ही इसीलिए हुआ था. वहीं एक और ने लिखा कि ये गाना म्यूजिक ऐप पर चाहिए. बाकी आप गाना सुनिए और खुद मजे में झूमिए.

कैसे गाना गाता है AI? 

पहले समझते हैं कि AI से Text कैसे जनरेट किया जाता है. होता ये है कि बहुत सारा Text, डाटा, शब्द और लेख AI को फीड किए जाते हैं. फिर AI को ऐसे प्रोग्राम किया जाता है कि वो एक के बाद एक शब्दों को ऐसे लिखे जैसे कोई इंसान लिखता हो. ऐसे ही वॉइस एक्टर्स की आवाज से भी AI को ट्रेन किया जाता है ताकि वो आवाज के उतार-चढ़ाव को फीड कर ले. फिर जब किसी असली इंसान की आवाज उसे दी जाती है तो AI का एल्गोरिदम उसे प्रोसेस करके मनचाहे सिंगर की आवाज निकालता है. 

बता दे. 'कौन तुझे' गाना ओरिजनली दिवंगत एक्टर शुशांत सिंह राजपूत की फिल्म M.S. Dhoni: The Untold Story में सुनने को मिला था. जिसे पलक मुच्छल ने गाया था. और अमाल मलिक ने कंपोज किया था.  

वीडियो डालने वाले यूजर ‘4thwhitedigital’ AI की आवाज में गाने बनाते रहते हैं और काफी पॉपुलर भी हैं. फिलहाल उनके Instagram पर 21 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने हमदर्द गाने को भी किशोर कुमार की आवाज दी थी. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement