अफगानिस्तानः भागते वक्त राष्ट्रपति अशरफ गनी कारों और हेलिकॉप्टर में क्या भरकर ले गए?
रूसी दूतावास ने चौंकाने वाला दावा किया है.
Advertisement

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ते वक्त कहा था कि वो इसलिए जा रहे हैं क्योंकि खूनखराबा नहीं चाहते. (फोटो- पीटीआई)
"जहां तक पिछली सरकार के पतन का सवाल है तो इसे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने के तरीके से ही समझा जा सकता है. पैसों से भरी चार कारें, इसके बाद जो पैसा बचा, उसे हेलिकॉप्टर में भरने की कोशिश की गई. लेकिन वो सब इसमें नहीं समाया. इसके बाद कुछ पैसा बचा तो उसे सड़क पर छोड़कर चले गए."रूसी दूतावास के प्रवक्ता इस्चेंको ने यही बात समाचार एजेंसी रॉयटर्स को भी बताई. उन्होंने इसके लिए एक प्रत्यक्षदर्शी का हवाला दिया. हालांकि रॉयटर्स ने इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है. इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खास प्रतिनिधि ज़ामिर कबुलोव कह चुके हैं कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि भागने से पहले अफगानिस्तान की सरकार कितना पैसा अपने पीछे छोड़ गई है. काबुलोव ने मॉस्को के एक रेडियो स्टेशन से कहा कि-
"मुझे उम्मीद है कि भाग चुकी सरकार अपने साथ बजट का सारा पैसा लेकर नहीं गई होगी. अगर कुछ बचा है तो यही बजट का आधार होगा."अफगानिस्तान में फिलहाल अनिश्चितता के हालात बने हुए हैं. 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद अभी ये तय नहीं हो पाया है कि देश में किस तरह की सरकार होगी. कानून-व्यवस्था संभालने के लिए सड़कों पर तालिबान लड़ाके ही मौजूद हैं. फिलहाल पाकिस्तान और चीन जैसे देश लगातार उम्मीद जता रहे हैं कि तालिबान इलाके में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें एक मौका देना चाहिए.