The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Advocate Indira Jaising tweeted and urges to Nirbhaya's Mother Asha Devi to forgive rape convicts

वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से कहा-सोनिया गांधी की तरह दोषियों को माफ कर दें

इस अपील के बाद आशा देवी भड़क गईं.

Advertisement
Img The Lallantop
वकील इंदिरा जयसिंह ने रेप दोषियों को माफ करने के लिए जो कहा, उससे निर्भया की मां आशा देवी भड़क गईं.
pic
उमा
18 जनवरी 2020 (Updated: 18 जनवरी 2020, 09:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

निर्भया के चारों दोषियों को अब एक फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. नया डेथ वारंट जारी हो गया है. पहले 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जानी थी. फांसी की तारीख बदलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने सिस्टम पर अफसोस जताया है. कहा,

‘मुजरिम जो चाहते थे, वही हो रहा है. तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख. हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहां दोषियों की सुनी जाती है.’

सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट कर आशा देवी से कहा कि वो दोषियों को माफ कर दें. उन्होंने लिखा-

मैं आशा देवी के दर्द को समझती हूं, मैंने उनसे सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करने का आग्रह किया, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मृत्युदंड नहीं चाहती. हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं.

इसके बाद आशा देवी ने इंदिरा जयसिंह के बयान पर न्यूज़ एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने कहा-

इंदिरा जयसिंह होती कौन हैं, मुझसे ऐसा कहने वाली. मेरी लगती क्या हैं? वो बलात्कारियों की मां हो सकती हैं. मेरी कुछ नहीं लगती. कोर्ट में 7 साल मिली, पर एक बार भी हमारा हालचाल नहीं लिया. बलात्कारियों की बात आई, तो उसने माफी की अपील कर दी. हिम्मत कैसे हुई, मुझसे ऐसी अपील करने की. मुझे किसी के अनुसरण की जरूरत नहीं है. ऐसे सोच वालों की वजह से हमारे देश में लड़कियों का रेप हो रहा है, उन्हें जलाया जा रहा है. अपनी गुज़ारा करने के लिए बलात्कारियों का सपोर्ट कर रही हैं.

ऐसे लोगों की वजह से लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा है.  अगर इनकी बेटी या खुद इसके साथ 6 लोग रेप करते, तो क्या वो माफ करतीं? मेरी बेटी के साथ जैसी बर्बरता हुई, जिंदा लाश हमें मिली थी, खून में लथपथ. सोनिया गांधी ने खुद देखा था. क्योंकि वो मिलने के लिए गई थीं. मैं कभी भी दोषियों को माफ नहीं कर सकती. भगवान भी कहेगा, तो भी मैं माफ नहीं करूंगी. इंदिरा जयसिंह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने गलत किया है. वो औरत के नाम पर धब्बा हैं. मेरी बेटी की जान गई है, मुझे इंसाफ चाहिए.

16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में निर्भया का गैंगरेप हुआ था. बीते 7 जनवरी को निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई. तय हुआ कि 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी. लेकिन मुकेश ने डेथ वॉरंट को चुनौती दी थी. दोषी मुकेश ने फांसी से बचने के लिए मंगलवार 14 जनवरी को राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दाखिल की थी. लेकिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दया याचिका खारिज कर दी. अब 1 फरवरी को फांसी दी जाएगी.


वीडियो देखें : निर्भया केस: नए डेथ वारंट में दोषियों को फांसी की नई तारीख

Advertisement