वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से कहा-सोनिया गांधी की तरह दोषियों को माफ कर दें
इस अपील के बाद आशा देवी भड़क गईं.

निर्भया के चारों दोषियों को अब एक फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. नया डेथ वारंट जारी हो गया है. पहले 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जानी थी. फांसी की तारीख बदलने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने सिस्टम पर अफसोस जताया है. कहा,
‘मुजरिम जो चाहते थे, वही हो रहा है. तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख. हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहां दोषियों की सुनी जाती है.’
सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट कर आशा देवी से कहा कि वो दोषियों को माफ कर दें. उन्होंने लिखा-
While I fully identify with the pain of Asha Devi I urge her to follow the example of Sonia Gandhi who forgave Nalini and said she didn’t not want the death penalty for her . We are with you but against death penalty. https://t.co/VkWNIbiaJp
— Indira Jaising (@IJaising) January 17, 2020
मैं आशा देवी के दर्द को समझती हूं, मैंने उनसे सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करने का आग्रह किया, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मृत्युदंड नहीं चाहती. हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं.
इसके बाद आशा देवी ने इंदिरा जयसिंह के बयान पर न्यूज़ एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने कहा-Asha Devi: Can't believe how Indira Jaising even dared to suggest such this. I met her many times over the years in Supreme Court,not once she asked for my wellbeing& today she is speaking for convicts.Such ppl earn livelihood by supporting rapists,hence rape incidents don't stop https://t.co/Gjf02l9LT4 pic.twitter.com/Rl3sMbppl5
— ANI (@ANI) January 18, 2020
इंदिरा जयसिंह होती कौन हैं, मुझसे ऐसा कहने वाली. मेरी लगती क्या हैं? वो बलात्कारियों की मां हो सकती हैं. मेरी कुछ नहीं लगती. कोर्ट में 7 साल मिली, पर एक बार भी हमारा हालचाल नहीं लिया. बलात्कारियों की बात आई, तो उसने माफी की अपील कर दी. हिम्मत कैसे हुई, मुझसे ऐसी अपील करने की. मुझे किसी के अनुसरण की जरूरत नहीं है. ऐसे सोच वालों की वजह से हमारे देश में लड़कियों का रेप हो रहा है, उन्हें जलाया जा रहा है. अपनी गुज़ारा करने के लिए बलात्कारियों का सपोर्ट कर रही हैं.
ऐसे लोगों की वजह से लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा है. अगर इनकी बेटी या खुद इसके साथ 6 लोग रेप करते, तो क्या वो माफ करतीं? मेरी बेटी के साथ जैसी बर्बरता हुई, जिंदा लाश हमें मिली थी, खून में लथपथ. सोनिया गांधी ने खुद देखा था. क्योंकि वो मिलने के लिए गई थीं. मैं कभी भी दोषियों को माफ नहीं कर सकती. भगवान भी कहेगा, तो भी मैं माफ नहीं करूंगी. इंदिरा जयसिंह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने गलत किया है. वो औरत के नाम पर धब्बा हैं. मेरी बेटी की जान गई है, मुझे इंसाफ चाहिए.
16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में निर्भया का गैंगरेप हुआ था. बीते 7 जनवरी को निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई. तय हुआ कि 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी. लेकिन मुकेश ने डेथ वॉरंट को चुनौती दी थी. दोषी मुकेश ने फांसी से बचने के लिए मंगलवार 14 जनवरी को राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दाखिल की थी. लेकिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दया याचिका खारिज कर दी. अब 1 फरवरी को फांसी दी जाएगी.
वीडियो देखें : निर्भया केस: नए डेथ वारंट में दोषियों को फांसी की नई तारीख