‘चाबी कहां है’ पूछने के आठ साल बाद ‘सरदार खान’ पर चाबियां बरस पड़ीं हैं!
गैंग्स ऑफ वासेपुर का डायलॉग तो याद ही होगा.
Advertisement

गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 का सीन. जब सरदार खान को चाबी नहीं मिलती.
आपको दिखाते हैं एक पिच्चर का सीन (स्क्रीनशॉट) और एक मीम. बाकी मामला कड़ी से कड़ी जोड़ने वाला बचेगा. अपने को कॉन्फिडेंस है कि आप समझ लोगे.

ये फोटो है भारतीय सिनेमा के दर्शनशास्त्र गैंग्स ऑफ वासेपुर की. भाग-1. साल-2012. सरदार खान के बेटे को गोली का छर्रा लग जाता है. वो बेटे को ले जा रहे होते हैं अस्पताल. लेकिन ऐन वक्त पर चाबी नहीं मिलती. फिर आता है एपिक डायलॉग-
“चाबी कहां है? *** क्या चाबी सब?”अब देखिए आठ साल बाद सरदार खान को कैसे चाबियां ही चाबियां मिल गई हैं.

दरअसल तहसीन साहिब नाम के एक यूजर ने 26 जुलाई को ट्विटर पर इस अनोखे की-होल्डर का फोटो शेयर किया. साथ में मनोज बाजपेयी को टैग करते हुए लिखा-
“मनोज बाजपेयी सर, कहां है चाबी?”
मनोज बाजपेयी ने भी कुछ ही देर में इसे रीट्वीट करते हुए लिखा-@BajpayeeManoj
— Tehseen sahib (@tehseenkhan009) July 26, 2020
sir kahan hai chabee?? pic.twitter.com/hCeoS46htk
“इसके मौलिक रचनाकार को प्रणाम. प्रभु आप लोग क्या-क्या सोच लेते हैं. दण्डवत.”
बस इसके बाद तो मीम का काम था फैलना और वो फैला.इसके मौलिक रचनाकार को प्रणाम !! प्रभु आपलोग क्या क्या सच लेते हैं !!दण्डवत https://t.co/bIr9v9V7jI
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 26, 2020
Chabee aap ka hai to kaghaz dekhaie, vaidh avaidh ka faraq hum bhi jaante hai.
— CrītīcsMiñd_شکیل (@I_m_ShAkil_) July 26, 2020
Bhai @Prabhat13122910
— Shubham shashwat (@Subtle______) July 26, 2020
mar jaenge hanste hanste
और गुरू मुझे पर्सनली ये सबसे सही लगा. क्या चाबी बच्चन साब ने छिपा दी थी?Don't underestimate the power of #memer
— Md Saqlain Idris (@idris_saqlain) July 26, 2020
. @BajpayeeManoj
.
— Shubham Tiwari (@imshubhamtewari) July 26, 2020
यूट्यूबर भुवन बाम और सौरभ द्विवेदी की चौपाल जमी तो क्या-क्या बात हुई?