The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • IAS Durga Shankar Mishra appointed as chief secretary of Uttar Pradesh

कौन हैं दुर्गा शंकर मिश्रा, जिन्हें यूपी का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?

मौजूदा मुख्य सचिव आरके तिवारी का क्या होगा?

Advertisement
Img The Lallantop
Durga Shankar Mishra
pic
डेविड
29 दिसंबर 2021 (Updated: 29 दिसंबर 2021, 03:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे. केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस नियुक्ति के लिए डीएस मिश्रा का नाम प्रस्ताव के रूप में भेजा गया था. अब केंद्र के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डीएस मिश्रा को उनके कैडर में जाने को मंजूरी दे दी है. दुर्गा शंकर मिश्रा अब तक केंद्र में हाउसिंग और अर्बन अफेयर सेक्रेटरी थे. वे 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि उसी दिन उनके एक्सटेंशन का नोटिफिकेशन भी जारी होगा. वर्तमान में 1985 बैच के IAS अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव हैं. वे फरवरी 2023 में रिटायर्ड होने वाले हैं. आदेश के मुताबिक आरके तिवारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. वहीं दुर्गा शंकर मिश्रा 30 दिसंबर को लखनऊ आ सकते हैं. इससे पहले कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार 27 दिसंबर को अपने एक आदेश में डीएस मिश्रा के स्थान पर मनोज जोशी को सचिव नियुक्त किया था. 1989 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी मनोज जोशी को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

कौन हैं डीएस मिश्रा?

दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. डीएस मिश्रा ने अपने करियर के दौरान भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों के लिए विभिन्न प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के मऊ जिले के रहने वाले डीएस मिश्रा कई जिलों में डीएम रह चुके हैं. इस समय वे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी हैं. दुर्गा शंकर मिश्रा ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टन सिडनी से एमबीए कर चुके हैं. साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, द हेग से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है. देखना दिलचस्प होगा कि यूपी के नए मुख्य सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति को लेकर किसी तरह की सियासी बयानबाजी देखने को मिलती है या नहीं.

Advertisement