पिछले कुछ सालों में योगा उर्फ़ योग का बोलबाला है. जिसे देखो योग किए जा रहा है. करने वाले बताते हैं कि योग से छोटी मोटी बीमारियां तो दूर होती ही हैं, बड़ी बीमारियों पर भी कारगर है योग. कुल मिलाकर ज़माना है रामदेव और योग का. लेकिन हर काम करने का एक समय, एक जगह होती है. कोलंबो जाने वाले एक विमान में बुधवार को उस समय अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक यात्री योग और व्यायाम करने लगा.
# पूरा मामला है क्या?
चेन्नई से कोलम्बो जाने वाले एक विमान में अजीब नज़ारा देखने को मिला. एक यात्री को विमान में ही योग करने के कारण कोलंबो जाने वाली उड़ान से उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि वो मानसिक तौर पर भी ठीक नहीं दिख रहा था. अचानक यात्री विमान में ही योग और व्यायाम करने लगा. इससे दूसरे यात्रियों को परेशानी होने लगी. चालक दल के सदस्यों ने उस यात्री से ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन यात्री नहीं माना. इसके बाद उसे CISF की मदद लेकर विमान से उतार दिया गया. ये यात्री कोलंबो जाने के लिए वाराणसी से चेन्नई आया था.
# पुलिस को सौंप दिया गया
CISF ने बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. निजी विमान कंपनी ने उसका किराया भी वापस कर दिया है. उन्होंने बताया कि यात्री के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसे यहां श्रीलंका के उपउच्चायुक्त को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि उसके पास श्रीलंका और अमेरिका दोनों के पासपोर्ट हैं.
# ऐसा होता रहा है
अपने व्यवहार से दूसरे यात्रियों को परेशान करने की घटनाएं होती रही हैं. ज़्यादातर मामलों में पैसेंजर की केस हिस्ट्री हेल्दी नहीं निकलती है. जैसे इस मामले में भी आशंका है कि यात्री मानसिक तौर पर स्वस्थ ना हो. तीन साल पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जब एक एयर पैसेंजर ने बीच यात्रा में योग करने की इच्छा जताई थी. केबिन क्रू के मना करने के बाद यात्री चीखने चिल्लाने लगा था.
ये भी देखें: