माणिक साहा (Manik Saha) अब त्रिपुरा (Tripura) के नए मुख्यमंत्री होंगे. शनिवार, 14 मई की दोपहर बिप्लब देब (Biplab Kumar Deb) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद बीजेपी ने माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया. इंडिया टुडे के मुताबिक अब बिप्लब देब राज्य के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं.
कौन हैं माणिक साहा?
2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए माणिक साहा को साल 2020 में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. 2018 में हुए विधानसभा चुनावों ने माणिक साहा के नेतृत्व में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की थी और राज्य में 25 साल लंबे कम्युनिस्ट शासन का अंत किया था. 2021 में हुए नगर निकाय के चुनावों में भाजपा ने सभी 13 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसका श्रेय माणिक साहा को दिया जाता है. अगले साल त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे पार्टी का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक पेशे से डेंटिस्ट, माणिक साहा पार्टी के अंदर किसी भी खेमे के नहीं माने जाते हैं. इसके साथ ही साहा त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.
बिप्लब देब ने दी बधाई
पूर्व सीएम बिप्लब देब ने ट्विटर पर माणिक साहा को बधाई दी. उन्होंने लिखा,
“माणिक साहा जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न और नेतृत्व में त्रिपुरा तरक्की करेगा.”
Congratulations and best wishes to @DrManikSaha2 ji on being elected as the legislature party leader.
I believe under PM Shri @narendramodi Ji’s vision and leadership Tripura will prosper. pic.twitter.com/s0VF1FznWW
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 14, 2022
14 मई की दोपहर को बिप्लब देब ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इस्तीफा देने से एक दिन पहले बिप्लब ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उनके इस इस्तीफे के पीछे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का फैसला बताया जा रहा है.

मीडिया से बात करते हुए बिप्लब ने कहा कि पार्टी सबसे ऊपर है. मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी के लिए काम किया. मैंने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख और मुख्यमंत्री के रूप में त्रिपुरा के लोगों के साथ पूरा न्याय करने की कोशिश की है. कोविड काल में भी मैंने राज्य में शांति और विकास सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है.
वीडियो: त्रिपुरा निकाय चुनाव में टीएमसी की करारी शिकस्त, फिर भी इतनी ‘खुश’ क्यों?