उत्तर प्रदेश का बाराबंकी ज़िला. यहां बदोसराय इलाके के तहत खुर्दमऊ नाम का एक गांव आता है. पुलिस ने यहां रहने वाले आलम नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया है. आलम पर अपनी 10 साल की बेटी की हत्या का आरोप है. ‘इंडिया टुडे’ के शिवेंद्र श्रीवास्तव और रेहान मुस्तफ़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि आलम ने खज़ाने के लालच में अपनी बेटी की हत्या की है.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलम को फिरोज नाम के एक ढोंगी बाबा ने घर में खज़ाना छिपे होने की बात बताई थी. बाबा के कहने पर आलम ने अपनी दस साल की बच्ची को झाड़-फूंक करके, पीट-पीटकर मार डाला. बाबा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना तब हुई जब आलम की पत्नी इलाज के लिए बाहर गई थी. बेटी की मौत के बाद आरोपी पिता ने पुलिस को जानकारी दिए बिना उसके शव को दफना दिया. आलम की पत्नी ने जब इसका विरोध किया, तो उसे भी बुरी तरह पीटा.
पुलिस को इस वारदात की जानकारी बच्ची की नानी सईदा ने दी. सईदा का आरोप है कि उसके दामाद ने ढोंगी बाबा और उसके एक साथी के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या की है.
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कब्र खोदकर बच्ची के शव को भी निकाल लिया गया है. उसे फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बच्ची के शव पर भी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो सामने आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
थाना बदोसराय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खुर्दमऊ में हुई घटना के सम्बन्ध में #barabankipolice अधीक्षक @aravindchat की बाइट-@Uppolice pic.twitter.com/TaPCTd8zyk
— Barabanki Police (@Barabankipolice) November 5, 2020
वीडियो देखें: बीजेपी नेता योगेश गौड़ा की हत्या के मामले में CBI ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री को हिरासत में लिया