कंगना रनौत की नई फिल्म आ रही है. नाम है ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: दी लीजेंड ऑफ दिद्दा’. ये कंगना की 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का सीक्वल है. पहले पार्ट में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में दिखी थीं.
कंगना ने खुद फिल्म की जानकारी अपने ट्विटर पर दी. प्रोड्यूसर कमल जैन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा,
हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की. जिसने महमूद गज़नवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं कमल जैन और मैं, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: दी लिजेंड ऑफ दिद्दा’.
हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झाँसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं @KamalJain_TheKJ और मैं, #ManikarnikaReturns: The Legend of Didda 🙏 pic.twitter.com/sgrqkqilj6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 14, 2021
फिल्म की मुख्य किरदार रानी दिद्दा हैं, जो कश्मीर की पहली महिला शासक थी. उन्होंने दसवीं शताब्दी से लेकर ग्यारहवीं शताब्दी तक, करीब पांच दशकों तक कश्मीर पर राज किया. अपना एक पैर पोलियो ग्रस्त होने के बावजूद वो एक भीषण योद्धा थीं.
कंगना और कमल जैन ने ‘मणिकर्णिका’ के पहले पार्ट पर भी साथ काम किया था. सीक्वल के लिए बताया जा रहा है कि फिल्म को ग्रैंड लेवल पर बनाया जाएगा. एकदम इंटरनेशनल स्टाइल में. इसी कारण फिल्म का बजट भी ज़्यादा है. मेकर्स का प्लान है कि भारत की वीरांगनाओं की कहानी को एक फ्रैंचाइज़ की शक्ल दी जाए. उन कहानियों को सामने लाया जाए, जो कहीं-ना-कहीं इतिहास के बोझ तले दब गई हैं.

फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी. इस बीच कंगना अपनी बाकी फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगी. वर्क फ्रंट की बाते करें तो उनकी आने वाली फिल्म है ‘थलाइवी’. जहां कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नज़र आएंगी. इसके अलावा वो अपनी एक और फिल्म ‘धाकड़’ पर भी काम कर रही हैं. उनकी लास्ट फिल्म थी पिछले साल आई ‘पंगा’.
वीडियो: फिल्म ‘आधार’ का ट्रेलर आया है, साथ में सवाल लाया है- भारत और इंडिया एक ही देश हैं क्या?