JioPhone Next की सेल दिवाली से पहले शुरू होगी. इस बीच टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक छोटे से वीडियो के ज़रिए अपने इस फोन के कुछ फ़ीचर्स से पर्दा उठाया है. जानकारी दी गई है कि इस फोन को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में असेंबल किया जाएगा. नया फ़ोन नए नवेले प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला है जो एंड्रॉयड पर आधारित होगा.
इस ओएस को खासकर भारतीय लोगों की ज़रूरतों और पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह बात पहले ही सामने आ गई थी कि जियोफोन नेक्स्ट के लिए जियो और गूगल की साझेदारी हुई है. अब ये बताया गया है कि ओएस को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि यूज़र्स लंबी बैटरी लाइफ का मज़ा ले पाएंगे और साथ में नियमित तौर पर सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की गारंटी रहेगी.
फोटोग्राफ़ी के शौकीनों के लिए जियोफोन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड जैसे लोकप्रिय फ़ीचर आपको मिलेंगे. साथ में होंगे ढेर सारे AR (Augmented Reality) फ़िल्टर्स.
कंपनी ने जो वीडियो साझा किया है, उसे देखकर साफ है कि फोन का पिछला हिस्सा दानेदार टेक्स्चर वाला है. यानी आपको फ़ोन को पकड़ने में आसानी रहेगी और साथ में स्पीकर को भी यही जगह मिली है. एक Read Aloud फ़ीचर है जो आपको आपकी पसंद की भाषा में टेक्स्ट को पढ़कर सुनाएगा. गूगल के सारे ऐप्लिकेशन जैसे गूगल सर्च, क्रोम, YouTube और Jio की तरफ़ से मिलने वाले सभी ऐप्लिकेशन फ़ोन में पहले से ही मौजूद रहेंगे.
फोन में कौन सी चिप लगी होगी? इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट को रफ्तार देने का काम करेगा क्वालकॉम चिपसेट. फोन की बैटरी क्षमता, स्टोरेज और स्क्रीन साइज़ के बारे में अभी तक कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है.
कंपनी की तरफ़ से क़ीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है. अगर खबरों पर यकीन करें तो इस फोन की कीमत 3500-4000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. साफ है कि जियो की नज़र फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों पर है जो ज़्यादा पैसे खर्च किए बिना स्मार्टफोन पर अपग्रेड करना चाहते हैं. कंपनी ने अपने इस प्रॉडक्ट के लिए पंच लाइन भी दी है- नए इंडिया का नेक्स्ट स्मार्टफोन.
वीडियो- साइंसकारी: नशा करने और स्मार्टफोन चलाने में क्या कॉमन है?