हेलमेट लगाना जरूरी है. पर जब आप सड़क पर दो पहिया चला रहे हों. क्योंकि अगर नहीं लगाया तो चालान कट जाएगा. लेकिन यूपी में एक जगह ऐसी है, जहां पर लोग चालान की वजह से नहीं, बल्कि किसी और कारण से हेलमेट पहनकर रहते हैं.
यूपी का जिला है बांदा. यहां पर बिजली विभाग के कई कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं. क्योंकि जिस इमारत में बैठकर ये काम करते हैं, वो खराब हो चुकी है. जर्जर हो गई है. एएनआई की रिपोर्ट के बाद इन कर्मचारियों की हेलमेट वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Banda: Employees of electricity dept wear helmets to protect themselves from any untoward incident while working in dilapidated office building. One of the employees says,”It’s the same condition since I joined 2 yrs ago. We’ve written to authorities but there is no response”. pic.twitter.com/S3MYarY6zi
— ANI UP (@ANINewsUP) November 4, 2019
कर्मचारियों का कहना है कि जिस कमरे में वो काम करते हैं, उसकी छत का प्लास्टर झड़ चुका है. वहीं बीच में जो पिलर है, उसी के सहारे छत टिकी हुई है. उनका कहना है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनते हैं. हालांकि उन्होंने इस बारे में कई बार लिखित शिकायत की है. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. शायद किसी की जान जाने के बाद ही इस बिल्डिंग की मरम्मत की जाएगी. एक कर्मचारी के मुताबिक, पिछले दो साल से ऐसी ही स्थिती बनी हुई है, क्योंकि उसने जब से जॉइन किया है, तब से ऐसी ही स्थिति में काम कर रहा है.
हेलमेट के साथ-साथ कर्मचारी छाता का भी इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि जब बारिश होती है, तो पानी टपकता है. और तो और, बैठने के लिए जो फर्नीचर हैं, उनकी भी कंडीशन बहुत खराब है.
वीडियो देखें : खगेन मुर्मू की इस दुःख की घड़ी में कुमार विश्वास ने व्यंग का तीर मारकर उनसे मौज ले ली