अहमद पटेल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद थे. 25 नवंबर की सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनका निधन हो गया. वो 71 बरस के थे. उनके गुज़रने की जानकारी उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर दी. लिखा,
“दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता मिस्टर अहमद पटेल का 25 नवंबर की सुबह साढ़े तीन बजे निधन हो गया. करीब एक महीने पहले कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद, उनकी हेल्थ मल्टिपल ऑर्गन फेलियर (कई अंगों का फेल हो जाना) की वजह से और खराब होती गई. उन्हें अल्लाह जन्नत नसीब कराए. हर किसी से अपील है कि कोविड-19 के नियमों का पालन करें. भीड़भाड़ में न जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.”
@ahmedpatel pic.twitter.com/7bboZbQ2A6
— Faisal Patel (@mfaisalpatel) November 24, 2020
अहमद पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया. पीएम ने ट्वीट कर कहा,
“अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने पब्लिक लाइफ में कई साल बिताए थे, सोसायटी की सेवा की थी. अपने तेज़ दिमाग के लिए जाने जाते थे. कांग्रेस को मजबूत करने में उनकी जो भूमिका थी, उसे हमेशा याद रखा जाएगा. उनके बेटे फैसल से बात की और अपनी संवेदनाएं जताईं. अहमद भाई जी की आत्मा को शांति मिले.”
Saddened by the demise of Ahmed Patel Ji. He spent years in public life, serving society. Known for his sharp mind, his role in strengthening the Congress Party would always be remembered. Spoke to his son Faisal and expressed condolences. May Ahmed Bhai’s soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2020
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोनिया का संदेश पोस्ट किया गया. उन्होंने कहा,
“श्री अहमद पटेल के जाने से मैंने अपना एक कलीग खो दिया, जिनकी पूरी ज़िंदगी कांग्रेस पार्टी को समर्पित थी. उनकी वफ़ादारी और समर्पण, कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना, उनकी उदारता, उनके ऐसे दुर्लभ गुण थे, जो उन्हें दूसरों से अलग करते थे. मैंने एक ऐसा कॉमरेड खो दिया, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता, एक विश्वसनीय कलीग और दोस्त खो दिया. मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करती हूं. और उनके शोकाकुल परिवार के साथ मेरी सहानुभूति और सपोर्ट है.”
Congress President Smt Sonia Gandhi’s condolence message on the demise of Shri Ahmed Patel. pic.twitter.com/JiOwjr3j1n
— Congress (@INCIndia) November 25, 2020
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा,
“ये दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के पिल्लर थे. वो कांग्रेस के लिए जिए. वो हमेशा मुश्किल वक्त में कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे. वो एक शानदार संपत्ति थे. हमें उनकी याद आएगी. फैसल, मुमताज़ और परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं.”
It is a sad day. Shri Ahmed Patel was a pillar of the Congress party. He lived and breathed Congress and stood with the party through its most difficult times. He was a tremendous asset.
We will miss him. My love and condolences to Faisal, Mumtaz & the family. pic.twitter.com/sZaOXOIMEX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,
“सीनियर कांग्रेस लीडर और सांसद अहमद पटेल के जाने से दुखी हूं. वो एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने अपनी पार्टी और सार्वजनिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान दिया. अहमद भाई के पार्टी लाइन के इतर भी दोस्त थे. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.”
Saddened by the demise of senior Congress Leader and MP, Shri Ahmed Patel ji. He was a seasoned leader, who made remarkable contribution to his party and public life.
Ahmed Bhai had friends across party lines. My thoughts are with his family and well-wishers in this sad hour.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 25, 2020
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी दुख जताते हुए ट्वीट किया-
निशब्द..
जिन्हें हर छोटा बड़ा, दोस्त, साथी..विरोधी भी…एक ही नाम से सम्मान देते- ‘अहमद भाई’!
वो जिन्होंने सदा निष्ठा व कर्तव्य निभाया,
वो जिन्होंने सदा पार्टी को ही परिवार माना,
वो जिन्होंने सदा राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी,
अब भी विश्वास नही..
अलविदा “अहमद जी”🙏 pic.twitter.com/NRCwHPNZLl— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 25, 2020
प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया. लिखा,
“अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी कलीग थे, जिनसे मैं लगातार सलाह लेती रही, वो एक ऐसे दोस्त थे, जो हमेशा हमारे साथ खड़े रहे, आखिर तक लॉयल रहे. उनके निधन से एक बड़ा खालीपन हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
Ahmed ji was not only a wise and experienced colleague to whom I constantly turned for advice and counsel, he was a friend who stood by us all, steadfast, loyal, and dependable to the end.
His passing away leaves an immense void. May his soul rest in peace.— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 25, 2020
सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर कहा,
“अहमद पटेल जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उनके जाने से ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता. वो समर्पित कांग्रेसी थे. एक राष्ट्रवादी थे. बहुतों के लिए दोस्त और मेंटर थे. इस दुख की घड़ी में मैं फैसल, मुमताज़ और उनके पूरे परिवार के साथ हूं.”
Extremely saddened to learn of Shri Ahmed Patel ji has passed away.
Shri Patel has left a void which can not be filled.He was a dedicated congressman, a passionate nationalist and friend and mentor to so many…I join in grief with Faisal, Mumtaz, and the rest of the family. 🙏
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 25, 2020
अहमद पटेल का अंतिम संस्कार गुजरात के भरूच में उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. अहमद पटेल 1 अक्टूबर को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. कोविड-19 से जूझ रहे थे. रविवार यानी 22 नवंबर को उन्हें क्रिटिकल केयर में रखा गया था. उनके परिवार ने बताया कि उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था.

अहमद पटेल तीन बार लोकसभा सांसद रहे. 1977 से 1989 तक. 1993 से गुजरात को रिप्रेजेंट करते हुए पांच बार राज्य सभा सांसद रहे. उन्होंने सोनिया गांधी के पॉलिटिकल सेक्रेटरी के तौर पर भी काम किया. कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार थे.
वीडियो देखें: लंबे समय से किडनी की बीमारी से परेशान एक्टर आशीष रॉय का निधन