दी लल्लनटॉप का कविताओं से जुड़ा कार्यक्रम एक कविता रोज़. आज के एपिसोड में हम आपकोसुनाने जा रहे हैं जापानी कवि शुन्तारो तानिकवा की कविता जिसका हिंदी अनुवाद कियाहै गीत चतुर्वेदी ने. 1931 में टोक्यो शहर में पैदा हुए तानिकवा जापान के सबसेज़्यादा पढ़े जाने वाले कवियों में से एक हैं. 60 से अधिक पुस्तकें लिख चुके शुन्तारोतानिकवा को समय समय पर नोबेल पुरस्कार देने की बात भी कही जाती रही है. आज के एककविता रोज़ के एपिसोड में सुनते हैं - शुन्तारो तानिकवा की कविता. देखिए वीडियो.