1971 की जुलाई में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल लंदन गया था. उसमें एक आदमी था. प्यारेमियां. उन्हें दिल्ली से एक फोन पहुंचा. मैडम की आवाज आई. वापस लौट आओ. तुम्हेंराजस्थान का सीएम बनाया गया है. आकर शपथ लो. प्यारे मियां ने बोले- जी भाभी. कौन थेये प्यारे मियां और मैडम? और क्या है इनके सीएम बनने की कहानी. जानने के लिए देखिएमुख्यमंत्री का ये एपिसोड.