'बंधन' में सलमान खान की बहन का रोल करने वाली अश्विनी भावे अब ऐसी दिखती हैं
जो भी जीजाजी बोलेंगे, मैं करूंगा- सलमान खान का ये डायलॉग याद है?
Advertisement

बंधन में सलमान और अश्विनी भावे
बंधन फिल्म का ये डायलॉग खुरचकर देखो तो चार तस्वीरें दिखती हैं. सलमान खान, रंभा, जैकी श्रॉफ और अश्विनी भावे. जैकी दादा सलमान के जीजाजी थे और अश्विनी दीदी. रंभा का तो पता ही है. फैमिली ड्रामा से भरपूर ये फिल्म 1998 में आई थी. सलमान भाई अच्छा वाला साला बने थे.

बंधन में सलमान के साथ
ये लोग अभी कहां हैं? सलमान का तो पता है. रेस 3 के शूट में लगे हैं. जैकी श्रॉफ भी अपने बालक टाइगर की बागी 2 देख रहे होंगे. उनके पास भी फिल्में हैं. रंभा 2002 में जानी दुश्मन में दिखीं, फिर गायब हो गईं. बाकी बचीं सलमान खान की बहन अश्विनी भावे.

अश्विनी भावे के ट्विटर से
इनका क्या हुआ? बंधन अश्विनी भावे की आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी. इसी साल युगपुरुष भी आई थी. भयंकर अच्छी फिल्म. नाना पाटेकर और अश्विनी भावे दोनों भा गए थे. जैकी दादा इसमें भी थे और इनके अलावा थीं मनीषा कोइराला. लेकिन अश्विनी का काम आंखों में बसा लेने वाला था.

युगपुरुष में अश्विनी भावे
ये तो हुई पुरानी बात. अब अश्विनी देश से बाहर हैं. सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में. ये जगह ट्रंप के अमेरिका में है.

लेकिन ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ अमेरिका में रहती हैं. ऐसा भी नहीं है कि उन्होंने फिल्में छोड़ दीं. बस हिंदी फिल्में बंधन के बाद नहीं कीं. उनकी मातृभाषा मराठी है. क्योंकि मुंबई में ही पैदा हुईं और वहीं पली बढ़ीं. तो मराठी फिल्मों में अब भी कभी कभी आ जाती हैं. पिछले साल 'मांझा' में समिधा का रोल किया था.

अश्विनी भावे के ट्विटर से
ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर ब्लू टिक के अलावा सब कुछ है. वीडियो, तस्वीरें, कार्ड्स, किताबें, बारिश सब कुछ. उनकी वेबसाइट भी है जिसमें उनके कामों का पूरा नजारा है. हमको उसी से पता चला कि इरफान के पहले सीरियल श्रीकांत में अश्विनी थीं.

श्रीकांत सीरियल में अश्विनी भावे, फारुख शेख के साथ
और वो जो आजादी की लड़ाई पर बेस्ड सीरियल आता था, लंबी चौड़ी फेमस स्टारकास्ट वाला. नाम याद आया? छोड़ो हम बताते हैं. युग. युग बदला बदला हिंदुस्तान. उस युग में भी अश्विनी भावे थीं.
अब फिर से ऊपर चलते हैं. अश्विनी इस वक्त कैलीफोर्निया, अमेरिका में रहती हैं.
ये भी पढ़ें:
सर, मेरा सवाल है कि एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री आजकल कहां हैं. काफी सालों से उनका कोई पता नहीं.
एक्ट्रेस किमी काटकर अब कहां हैं?
बॉलीवुड में सबसे बड़ा खान कौन है?
इस ऐक्टर को देखकर आप हंसते रहे, वो गज़ब का क्रांतिकारी था