The Lallantop
Advertisement

क्रिकेट का भविष्य 'यशस्वी' भव: Ep 05

बैठकी के आज के एपिसोड में सुनिए भारतीय क्रिकेट टीम के बैट्समेन यशस्वी जयसवाल को. जानिए अंडर-19 क्रिकेट खेलने से लेकर अक्टूबर 2019 में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में तीन सेंचुरी मारने तक यशस्वी का सफर कैसा रहा. एपिसोड में यशस्वी भारतीय क्रिकेट और आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में अंतर के बारे में बात कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में उत्तर प्रदेश के भदोही से मुंबई पहुंच कर वहां संघर्ष करना यशस्वी के लिए कितना मुश्किल रहा. जानिए सचिन तेंदुलकर को अपना प्रेरणास्त्रोत मैंने वाले यशस्वी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ की कौन सी बातचीत साझा कर रहे हैं.

Advertisement
pic
गर्वित श्रीवास्तव
14 जुलाई 2023 (Published: 07:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बैठकी के आज के पॉडकास्ट में आप सुनेंगे यशस्वी जयसवाल को. यशस्वी भारतीय क्रिकेट टीम के बैट्समेन होने साथ ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. अपने अंडर-19 दिनों से यशस्वी जयसवाल निडरता और एक मजबूत बल्लेबाजी दृष्टिकोण का प्रतीक बन चुके हैं. आईपीएल में और 2020 की शुरुआत में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड यशस्वी की मेहनत और प्रयास के बारे में बताता है. यशस्वी आईपीएल 2023 में 625 रन बना कर पांचवे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने जिसमे एक सेंचुरी भी शामिल थी.

बारह साल की उम्र में, जयसवाल क्रिकेट के लिए उत्तर प्रदेश के भदोही से मुंबई चले गए. वह टेंट में सोते थे और पॉकेट मनी कमाने के लिए पानी पुरी बेचते थे. दो साल बाद आजाद मैदान में उन्हें देखने के बाद जब स्थानीय कोच ज्वाला सिंह ने उन्हें अपने संरक्षण में लिया, तो जयसवाल का करियर आगे बढ़ना शुरू हुआ.

बैठकी के इस एपिसोड में यशस्वी जयसवाल भारतीय क्रिकेट के अन्य बड़े खिलाड़ियों के साथ बातचीत और उनके द्वारा सिखाई हुई तकनीक के बारे में बात कर रहे हैं. अक्टूबर 2019 में पचास ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जयसवाल ने 113, 22, 122, 203 और नाबाद 60 रन बनाए. अगले साल 2020 में वह दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे और टीम उपविजेता रही. इससे आईपीएल में बड़े वेतन का मार्ग प्रशस्त हुआ, जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में राजस्थान की टीम में लिया.

Advertisement