The Lallantop
Advertisement

'फोर्ड वर्सेज़ फरारी': जब 24 घंटे चलने वाली खतरनाक रेस में ड्राइवर के साथ कार कंपनी ही धोखा कर देती है

अपनी मैथड एक्टिंग के लिए फेमस क्रिश्चन बेल ने इसमें वो रोल किया है.

Advertisement
Img The Lallantop
रेसिंग कारों के दो उस्ताद. माइल्स और शैल्बी. (फोटोः 20th Century Fox)
pic
गजेंद्र
24 फ़रवरी 2020 (Updated: 24 फ़रवरी 2020, 03:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
“एक कार निर्माता, एक पुरुष और एक इटैलियन होने के नाते मेरी ईमानदारी तुम्हारे इस प्रस्ताव से बहुत अपमानित हुई है. वापस मिशिगन चले जाओ. अपनी उस बड़ी, बदसूरत सी फैक्ट्री में. जाओ और वहां अपनी बदसूरत, तुच्छ कारें बनाओ. सूअर जैसे सिर वाले अपने बॉस से कहना कि उसके दंभ में चूर सारे अधिकारी वेश्याओं की बेकार औलादों के अलावा कुछ भी नहीं हैं. उसे बोलना कि वो, हैनरी फोर्ड नहीं है. वो, महज़ हैनरी फोर्ड-द्वितीय है.”
- एन्ज़ो फरारी. इटली के मशहूर कार इंजीनियर. रेसर. नामी मोटर कंपनी फरारी के मालिक. जब अमेरिकी कंपनी फोर्ड के अधिकारी उसके पास आते हैं और फरारी के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखते हैं तो उससे आगबबूला होकर एन्ज़ो इन शब्दों से उनको भून देते हैं.
केन माइल्स और कैरल शैल्बी. दो जुनूनी कार रेसर हैं. दोस्त हैं. कैरल ने बीमारी के बाद रेसिंग छोड़ दी है और 'शैल्बी अमेरिकन' नाम की कंपनी चलाता है. वहीं ब्रिटिश एक्सेंट वाला केन एक उन्मुक्त घोड़े की तरह है. नियमों में नहीं बंधता. सिर्फ अपने क्रेज़ से चलता है. जीनियस है. लेकिन गुस्सा ज्यादा आता है इसलिए सफल नहीं है. देसी रेसों में जाता है. जीतता है. इसके अलावा मैकेनिक भी है. उसका एक बेटा है जो उसका जबरदस्त फैन है, और रेसिंग का भी.
Ford V Ferrari Review The Lallantop Oscar 2020 Series

उधर अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर खुद को रीइन्वेंट करना चाहती है. कुछ ऐसा करना चाहती है कि उसकी कारों की बिक्री बढ़े. उसका आधिपत्य फैले. मार्केटिंग का बड़ा अधिकारी ली कहता है कि अगर ऐसा करना है तो उन्हें इटैलियन कंपनी फरारी की तरह सोचना होगा. इस पर दूसरा मार्केटिंग अधिकारी कहता है - "फरारी पूरे साल में जितनी कार नहीं बनाती, हम एक दिन में बना देते हैं. जितना वो अपने पूरे उत्पादन पर पैसा खर्च करते हैं, उतना हम अपने टॉयलट पेपर पर कर देते हैं. और तुम चाहते हो हम उनकी तरह सोचें?"
इस पर ली का जवाब होता है कि - "एन्ज़ो फरारी का नाम इतिहास में सबसे महान कार निर्माता के रूप में दर्ज होगा. क्यों? इसलिए कि उसने सबसे ज्यादा कारें बनाई हैं? नहीं. बल्कि इसलिए कि उसकी कारों का क्या अर्थ होता है. जीत. फरारी ल मां में रेस जीतती है. लोग उसी जीत का थोड़ा सा हिस्सा चाहते हैं. क्या हो अगर फोर्ड का बैज भी जीत का पर्याय बन जाए?"
इसके बाद तय किया जाता है कि बैंकरप्ट हो रही फरारी कंपनी को ही खरीद लिया जाए. लेकिन प्लान फेल हो जाता है. फरारी का मालिक ऐसी बात बोलता है जो फोर्ड के मालिक को चुभ जाती है. वो कहता है - "बेस्ट इंजीनियर ढूंढो, बेस्ट ड्राइवर ढूंढो और चाहे कितना भी खर्च आए एक रेस कार बनाओ और हम फरारी के मालिक को ल मां की फिनिश लाइन के 100 फुट नीचे गाड़ेंगे. और मैं वहां खड़ा होकर ये देखूंगा."
Remo Girone As Enzo Ferrari And Tracy Letts As Henry Ford 2 In 2019 Oscar Winning Film Ford V Ferrari
"एक जुनून चढ़ा आदमी, पागल घोड़े पर सवार होता है." एन्ज़ो फरारी और हेनरी फोर्ड-2. दो जुनून चढ़े आदमी. (फोटोः 20th Century Fox)

अब ऐसी विनर टीम बनाने के लिए ली पहुंचता है कैरल शैल्बी के पास. वो केन को साथ लेता है. और दोनों दुनिया की बेस्ट रेस कार बनाने निकलते हैं. और ल मां की रेस में फरारी को हराने. लेकिन कहानी यहां से शुरू होती है. जब फोर्ड कंपनी के बाबू लोग राह में रोड़े अटकाते हैं. भोले केन के साथ ऐसे छल किए जाते हैं कि देखने वालों के दिल टूट जाते हैं.
ये फिल्म असली घटना पर आधारित है. 1966 में फोर्ड मोटर कंपनी ने फरारी से टक्कर ली थी. उसकी रेसिंग टीम ने फ्रांस में 24 घंटे लंबी चलने वाली दुनिया की सबसे मशहूर रेस ल मां में हिस्सा लिया था.
'फोर्ड वर्सेज फरारी' रेस लवर्स के लिए तो मस्ट वॉच है ही. लेकिन ये उतनी ही ऑटो रेसिंग विधा की जानकारी न रखने वाले दर्शकों के लिए भी है. ये इंसानी जुनून की कहानी है. स्वाभिमान की. जीतने की. जीतने के लिए उन हदों को तोड़ जाने की जो असंभव थीं. दोस्ती की. परिवार की. धोखे की. लालच की. और मौत की. इस कहानी में शैल्बी कहता है - "रेसिंग में एक विशेष बिंदु आता है. सात हज़ार आरपीएम (रेवोल्यूशंस प्रति मिनट). वहां सब धुंधला पड़ जाता है. वहां ये मशीन (रेस कार) भार हीन हो जाती है. गायब सी हो जाती है. पीछे बस एक ऐसी संरचना बचती है जो स्पेस और टाइम में से होकर गुजर रही होती है. सात हज़ार आरपीएम. वहीं आप उस क्षण से मिलते हो. जहां सिर्फ एक सवाल मायने रखता है कि - आप कौन हो?"
इसी क्षण पर ये फिल्म शुरू होती है और इसी पर ख़त्म.
Christian Bale In Ford V Ferrari Scene Lallantop Review
माइल्स. वो आदमी, कहा जाता है जिसके साथ न्याय नहीं हुआ. (फोटोः 20th Century Fox)

इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जेम्स मैन्गोल्ड ने. आपने 2017 में आई उनकी सुपरहीरो फिल्म 'लोगन' देखी होगी जो एक्स-मैन सीरीज की फिल्म थी. पहली सुपरहीरो फिल्म जिसके स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिला. उससे पहले आई 'वुल्वरीन' भी उन्होंने ही बनाई थी. सुपरहीरो मूवीज़ से इतर उनका काम देखना हो तो वाकीन फीनिक्स और रीज़ विदरस्पून अभिनीत 'वॉक द लाइन' देख सकते हैं जो मशहूर सिंगर जॉनी कैश की लाइफ पर बेस्ड थी और इसने बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर भी जीता था.
'फोर्ड वर्सेज़ फरारी' में केन और शैल्बी का रोल क्रिश्चन बेल और मैट डेमन ने किया है. दोनों का लंबा और सफल करियर रहा है.
मैट की 'बोर्न फिल्म सीरीज़' सबसे पॉपुलर है जिसमें वो याद्दाश्त जाने के बाद अपने बारे में पता लगा रहे सीआईए किलर जेसन बोर्न का रोल करते हैं. 2015 में आई रिडली स्कॉट की 'द मार्शियन' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था. इसमें उनका कैरेक्टर मंगल ग्रह पर अटक जाता है और सरवाइव करता है. रॉबिन विलियम्स के साथ 1997 में आई 'गुडविल हंटिंग' उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से है जिसके लिए उन्हें स्क्रीनप्ले राइटिंग का ऑस्कर मिला था दोस्त बेन एफ्लेक के साथ.
Matt Damon In The Martian And As Jason Bourne
'द मार्शियन' और 'बोर्न सीरीज़' में मैट डेमन के पात्र.

क्रिश्चन बेल के एक्टिंग जीनियस और मेथड एक्टिंग का दौर 1987 से चालू है जब सिर्फ 12 की उमर में उन्होंने 'एम्पायर ऑफ द सन' जैसी कठोर वॉर मूवी में द्रवित करने वाला काम किया था.
क्रिस्टोफर नोलन की 'बैटमैन'/'डार्क नाइट' सीरीज की फिल्मों में वे गॉथम के रखवाले सुपरहीरो के रोल में दिखते हैं. 'द मशीनिस्ट' में उन्होंने खुद को इतना दुर्बल और पतला कर लिया कि उस लुक को देखना भी कठिन हो जाए. बीते ऑस्कर्स में छाई रही फिल्म 'वाइस' में वे वजनी अमेरिकी उप-राष्ट्रपति डिक चेनी के रोल में लुभाकर गए. 'फोर्ड वर्सेज फरारी' में भी उनका काम किरदार के प्रति ईमानदारी वाला लगता है, अवॉर्ड पाने की लालसा के लिए किया गया नहीं. जो कि अच्छी बात है.
Christian Bale Look In The Machinist Batman And Vice
द मशीनिस्ट, द डार्क नाइट और वाइस के किरदारों में क्रिश्चन बेल.

2020 के ऑस्कर में 'फोर्ड वर्सेज़ फरारी':चार नॉमिनेशन मिले. दो जीते.
बेस्ट पिक्चर - पीटर चर्निन, जेनो टॉपिंग, जेम्स मैन्गोल्ड एडिटिंग - माइकल मैकस्कर, एंड्रयू बकलैंड साउंड एडिटिंग - डॉनल्ड सिलवेस्टरसाउंड मिक्सिंग - पॉल मैसी, डेविड जियामार्को, स्टीवन ए. मॉरो

2020 की ऑस्कर सीरीज़ की अन्य फ़िल्मों के बारे में पढ़ें:Parasite - 2020 के ऑस्कर में सबको तहस नहस करने वाली छोटी सी फ़िल्म
1917 - इस ऑस्कर की सबसे तगड़ी फ़िल्म जिसे देखते हुए मुंह खुला का खुला रह जाता है
Judy - वो महान एक्ट्रेस जिसे भूख लगने पर खाना नहीं गोलियां खिलाई जाती थीं
Joker - इस फ़िल्म को लेकर क्यों लगा कि ये हिंसा करवाएगी?
Marriage Story - मोटी फ़िल्मों के नीचे दबी अनोखी छोटी सी कहानी जो ज़रूर देखनी चाहिए
Once Upon A Time In Hollywood - किस नामी एक्ट्रेस के नृशंस हत्याकांड पर बेस्ड है ये फ़िल्म?
Jojo Rabbit - यहूदी नरसंहार करने वाले नाज़ियों पर बनी कॉमेडी फ़िल्म जिसे आज देखना बहुत ज़रूरी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement