लड़कियों की ये स्कूल ड्रेस आपको अश्लील लग रही है?
या बस इतनी सी बात है कि लड़कियां मोटी हैं.
Advertisement

वो यूनिफॉर्म जिस लेकर विवाद चल रहा है
केरल का सेंट अलफॉन्सा पब्लिक स्कूल कुछ दिनों से विवाद में है. सोशल मीडिया पर इस स्कूल की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इस तस्वीर में 3 लड़कियां थीं, जिन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म पहन रखा था. और सारा विवाद स्कूल यूनिफॉर्म की डिजाइन को लेकर हुआ था. यूनिफॉर्म का डिजाइन कुछ ऐसा है, जिसमें लड़कियों के ब्रेस्ट का शेप दिख रहा था. और लोगों के लिए ये बेहद वल्गर था. कुछ लोगों ने ट्विटर पर स्कूल अथॉरिटी को लताड़ा तो वही कुछ ने वल्गर ना कहकर, खराब डिजाइन के बहाने अपना ठीकरा फोड़ा.
सोशल मीडिया पर चल रही इस कंट्रोवर्सी पर स्कूल प्रिसिंपल सर रोजीली ने सफाई भी पेश किया था. उनका कहा था कि जो फोटो सोशल मीडिया में दिखाई जा रही है, वो असली नहीं है. मतलब फोटोशॉप का सहारा लेकर इसे वल्गर बनाया गया है. दूसरी तरफ कोझीकोड़े के नौशाद तेक्कयिल ने स्कूल के खिलाफ चाइल्ड राइट्स कमीशन में कंप्लेन दर्ज करा दी थी.
अब इस मामले में ये हुआ है कि सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने वाले फोटोग्राफर जकारिया पोकुन्नम को अरेस्ट कर लिया गया है. साथ ही फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर बोस ईपान पर पॉस्को के तहत केस दर्ज हुआ है. बोस ईपान का स्टूडियो स्कूल के बगल में ही है. और बोस ने तस्वीर लेने के बाद अपने दोस्त जकारिया से शेयर की थी. पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन ने फोटोग्राफर से उस तस्वीर को डिलीट भी करवाया है. पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन ने ये भी कहा है कि उनके अनुसार वो ड्रेस वल्गर नहीं है. लेकिन अगर कोई लड़की इस ड्रेस में कंफर्टेबल नहीं है तो ड्रेस के ऊपर ओवरकोट पहने सकती है. सीपीएम ने इस ड्रेस कोड के खिलाफ प्रोटेस्ट भी निकाला है.

ये भी पढ़ें:
जो कल बरखा दत्त को वेश्या कह रहे थे, आज ढिंचाक पूजा की न्यूड पिक्स मांग रहे हैं
12 साल की बच्ची की मौत की ये तस्वीर विचलित कर देगी, रुला देगी
5 साल की बेटी का रेप करने के बाद बाप और दादी ने मिलकर मार डाला
लड़की विदेशी है, शराब-गांजा पीती है, तो किसी के भी साथ सो लेगी, है न?