The Lallantop
Advertisement

उस शनिवार की रात क्या हुआ था, जिसकी वजह से दाती महाराज पर साढ़ेसाती शुरू हो गई?

कैसे फंसा शनि को मित्र बताने वाला ये बाबा.

Advertisement
Img The Lallantop
शनि को मित्र बनाने वाले दाती महाराज एक शनिवार की वजह से ही बुरे फंसे हैं.
pic
अविनाश
12 जून 2018 (Updated: 12 जून 2018, 09:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तारीख थी 9 जनवरी 2016. दिन था शनिवार. शनिदेव के उपासक के तौर पर मशहूर दाती महाराज के बनाए गए फतेहपुर बेरी के शनिधाम में उस दिन खासी भीड़ थी. शनिदेव को खुश करने के लिए औऱ उनपर तेल चढ़ाने के लिए हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे. ये श्रद्धालु हर हफ्ते आते थे और शनि देव पर तेल चढ़ाकर शनि देवता को खुश करने की कोशिश करते थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि दाती महाराज कहते थे कि शनि शत्रु नहीं मित्र है.

दाती महाराज 1996 तक दिल्ली में कैटरर का काम करते थे. 2010 में वो महामंडलेश्वर बन गए.

लेकिन शनि को मित्र बताने वाले दाती महाराज के लिए उस शनिवार को शनिदेव शत्रु ही साबित हुए. 6 जून 2018 को 25 साल की एक लड़की ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी थी. ये लड़की उसी आश्रम में रहती थी. उसका परिवार पिछले 15 साल से दाती महाराज का भक्त था. इसी वजह से उस लड़की के पिता खुद उसे दाती महराज के आश्रम में छोड़कर गए थे. लेकिन 2016 में उस लड़की ने दाती महाराज का आश्रम छोड़ दिया था. इस चिट्ठी में उस लड़की ने उस शनिवार का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि उस शनिवार को यानी 9 जनवरी 2016 को दाती महाराज ने उसके साथ रेप किया है.
रेप पीड़िता के मुताबिक 9 जनवरी 2016 की रात होते-होते श्रद्धालु अपने-अपने घर चले गए और आश्रम में सिर्फ वहीं के लोग रह गए. वो लड़की भी वहीं पर थी. रात को उस लड़की को कहा गया कि उसे सफेद कपड़े पहनने हैं, क्योंकि उसे दाती महाराज की चरण सेवा करनी है. चरण सेवा सिर्फ सफेद कपड़े पहनकर ही किए जाते थे, इसलिए उस लड़की ने सफेद कपड़े पहन लिए. इसके बाद उस लड़की को आश्रम की ही एक लड़की नीतू ऊर्फ श्रद्धा के अलावा अशोक, अर्जुन और नीमा जोशी लेकर एक कमरे में गए, जहां घुप्प अंधेरा था. कमरे में एसी चल रहा था, जिसके एलईडी पर भी टेप चिपका हुआ था.
1996 तक कैटरिंग का काम करने वाला मदन बन गया दाती महाराज.
पाली का मदन दिल्ली आकर बन गया दाती महाराज.

लड़की के मुताबिक उस दिन दाती महाराज ऊर्फ मदनलाल राजस्थानी ने कहा-
'मैं तुम्हारा प्रभु हूं. क्यों इधर-उधर भटकना? मैं सब वासना खत्म कर दूंगा.'
इसके बाद लड़की ने खुद को कमरे में कैद पाया. उस रात को दाती महाराज ने लड़की के साथ रेप किया. लड़की के पास रोने के अलावा और कोई चारा नहीं था. लड़की जब कमरे से बाहर आई, तो उससे कहा गया कि जो तुम्हारे साथ हुआ है, वो सभी करते हैं. इसके बाद उस लड़की को पाली वाले गुरुकुल में भेज दिया गया. वहां भी 26, 27 और 28 मार्च को लड़की के साथ यही हुआ. लड़की के मुताबिक रेप में अनिल और श्रद्धा ने भी साथ दिया था. अनिल ने भी उसके साथ रेप किया. लड़की के मुताबिक दाती महाराज और अनिल ने लड़की के शरीर के हर हिस्से को जानवरों की तरह नोंचा और ये सब उसके साथ चरण सेवा के नाम पर किया गया.
danti
हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक शनि ग्रह खतरनाक होता है.

लड़की के मुताबिक श्रद्धा ऊर्फ नीतू उससे कहती थी-
'इससे तुम्हें मोक्ष मिलेगा. यह भी सेवा है. तुम बाबा की हो और बाबा तुम्हारे हैं. तुम कोई नया काम नहीं कर रही हो. सब करते हैं. कल हमारी बारी थी, आज तुम्हारी बारी है. कल न जाने किसकी होगी. बाबा समंदर हैं और हम सब उसकी मछलियां हैं. इसे कर्ज समझकर चुका लो.'
लड़की के मुताबिक इन तीन दिनों में अनिल ने मेरे साथ रेप और कुकर्म किया. ये तीन रातें मेरी जिंदगी की सबसे भयानक रातें थीं. आखिरी दिन दाती महाराज ने कहा-
'तुम्हारी सेवा पूरी हुई.'
इसके बाद लड़की ने आश्रम छोड़ दिया. करीब दो साल से भी ज्यादा वक्त तक लड़की इस रेप की शिकायत करने से डरती रही. लेकिन 6 जून को उसने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी और उसमें पूरा वाकया बताया. इसके बाद वो कालकाजी थाने पहुंची और अपनी चिट्ठी पुलिस को सौंपी. पीड़िता के मुताबिक उसे सुबह 11 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक थाने में बिठाए रखा गया और फिर उससे कहा गया कि मामला फतेहपुर बेरी इलाके का है, इसलिए वहां केस दर्ज होगा. इसके बाद 10 जून की रात को पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर फतेहपुर बेरी पुलिस ने बलात्कार, धमकी और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

जहां दूसरे बाबा देवताओं की पूजा करते हैं, दाती महाराज शनि की पूजा करते हैं और उसे मित्र बताते हैं.

अब पुलिस को दाती महाराज नहीं मिल पा रहे हैं. वो उन्हें नोटिस भेज रही है. वहीं लड़की ने खुद के लिए और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है. इसके अलावा लड़की ने दाती महाराज के लिए फांसी की मांग करते हुए कहा है कि उसे और उसके परिवार को दाती महाराज के लोगों की ओर से धमकी दी जा रही है. इसकी वजह से पीड़िता और उसका परिवार फोन बंद कर चुका है और दिल्ली-एनसीआर में इधर-उधर भटक रहा है. शनि को मित्र बताने वाले दाती महाराज पर शनि की वक्र दृष्टि पड़ी हुई है और अब पुलिस दाती महाराज की तलाश में है.


ये भी पढ़ें:
कैटरर मदन कैसे बन गया दाती महाराज?

कौन हैं महामंडलेश्वर दाती महाराज जिनपर मंदिर में रेप का आरोप लगा है?

अपने युवा साधुओं के अंडकोष कटवाने के लिए ये ट्रिक अपनाता था राम रहीम

आतंकवादी गुरजंट ने राम रहीम के डेरे में बंकर क्यों बनाए थे

उस केस की पूरी कहानी जिसमें आसाराम को सज़ा हुई

कहानी उन अखाड़ों की, जो बाबाओं को सर्टिफिकेट देते हैं

रामचंद्र छत्रपतिः वो पत्रकार, जिसने राम रहीम के खिलाफ आवाज़ उठाई और मार दिया गया

कौन है राजेश भारती, जिसे दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement