बड़हरियाः कमर लचकाने वाले विधायक श्याम बहादुर सिंह का क्या हुआ?
दो ही नेता अपनी ज़मानत बचा पाए इस सीट पर.
Advertisement

श्याम बहादुर सिंह 2010 से बड़हरिया से विधायक हैं. वो नाच-नाचकर चुनाव प्रचार करते हैं.
सीट का नाम:
बड़हरिया (सीवान जिला)
कौन जीता?
बच्चा पांडे (RJD)
कितने वोट मिलेः 71793
कौन हारा?
श्याम बहादुर सिंह (JDU)
कितने वोट मिलेः 68234
इस सीट पर टक्कर इन दोनों उम्मीदवारों के बीच ही देखने को मिली. इन दोनों के अलावा एक भी उम्मीदवार अपनी ज़मानत नहीं बचा सका.पिछले चुनाव के नतीजे
- 2015 में श्याम बहादुर सिंह ने एलजेपी के बच्चा पांडे को हराकर चुनाव जीता था. उन्होंने 14 हज़ार 583 वोटों के अंतर से बच्चा पांडे को हराया था.
- 2010 में श्याम बहादुर सिंह ने आरजेडी के मोहम्मद मोबिन को 25 हज़ार 121 वोटों के अंतर से हराया था.
सीट ट्रिविया
बड़हरिया विधानसभा सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2010 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए.